Throws Child in Front Of Bus: नारनौल में बस रुकवाने लिए पिता ने तीन साल के बच्चे को फेंका बस के सामने: दुकानदारों-बस ड्राइवर की सूझबूझ से बच्चा सुरक्षित

Estimated read time 1 min read

Throws Child in Front Of Bus: हरियाणा के नारनौल में शराब में धुत्त एक शख्स ने अपने साल के बच्चे को बस के सामने फेंक दिया। ये शख्स बस को रुकवाना चाहता था और इसी चक्कर में उसने अपने बच्चे को ही बस के आगे फेंक दिया। हालांकि बस ड्राइवर और आसपास के दुकानदारों की सूझबूझ से बच्चे को बचा लिया गया।

Throws Child in Front Of Bus
Throws Child in Front Of Bus

नारनौल बस स्टैंड से शाम साढ़े 6 बजे रोडवेज की एक बस झुंझुनू (राजस्थान) के लिए रवाना हुई। बस स्टैंड के निकासी गेट से निकलकर बस जैसे ही कुछ आगे पहुंची, एक शख्स ने 3 साल के बच्चे को बस के सामने सड़क पर फेंक दिया। जिस शख्स ने बच्चे को फेंका, उसका नाम सुरेंद्र सिंह है और वह बलाहा कलां गांव का रहने वाला है। सुरेंद्र ने बस को रुकवाने के लिए यह हरकत की।

दुकानदारों ने बच्चे को बचाया

Throws Child in Front Of Bus: हालांकि आसपास के दुकानदारों ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत बच्चे को सड़क से उठाकर साइड में कर लिया। उस समय तक बस ड्राइवर ने भी ब्रेक लगा दिए। उधर इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसी बीच दुकानदारों ने पुलिस को डायल 112 पर भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम बच्चे और उसके पिता सुरेंद्र को चौकी ले गई।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

समाजसेवी को बुलाकर बच्चा सौंपा

Throws Child in Front Of Bus: बच्चे का पिता सुरेंद्र नशे का आदी है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र की पत्नी कुछ दिन पहले ही उसे छोड़कर चली गई। घटना के समय सुरेंद्र अपने बच्चे के साथ बस पकड़ने आया था। इस घटना के बाद पुलिस ने गोद बलाहा गांव के समाजसेवी विनोद कुमार को बुलाकर बच्चा उसे सौंप दिया। समाजसेवी विनोद ने बताया कि वह बच्चे को उसकी दादी को सौंप देगा। विनोद ने बताया कि सुरेंद्र का परिवार भी उससे काफी परेशान है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

follow us on google news banner black 1

You May Also Like

More From Author