Firing outside LIC office : झारखंड में लूट की बड़ी घटना हुई है. मामला रामगढ़ का है, जहां बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने शहर के बीचोबीच स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर से 29 लाख 34 हज़ार 497 रुपए लूटे लिए और आराम से फरार हो गए
दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की ये घटना झारखंड के रामगढ़ की है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. घटना उस समय हुई जब एसआईएस कंपनी के वैन में एलआईसी कार्यालय से पैसे निकाल कर कर्मचारी रखने जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
रामगढ़. झारखंड में लूट की बड़ी घटना हुई है. मामला रामगढ़ का है, जहां बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने शहर के बीचोबीच स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर से 29 लाख 34 हज़ार 497 रुपए लूटे लिए और आराम से फरार हो गए.
Firing outside LIC office: इस दौरान लुटेरों ने एक व्यक्ति को गोली भी मार दी जिसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जिस शख्स को गोली मारी गई है उसकी पहचान एसआईएस कंपनी के कस्टोडियन ददन कुमार सिंह के रूप में हुई है.
घात लगाकर खड़े अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया
Firing outside LIC office: घटना रामगढ़ शहर के एलआईसी ऑफिस के पास की है जहां दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने कर्मी को गोली मारकर 29 लाख 34 हजार रुपये लूट लिये और आराम से फरार हो गए. कंपनी के गार्ड ने पहले अपराधियों का विरोध किया इसके बाद अपराधियों ने ददन कुमार सिंह को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Firing outside LIC office: घायल अवस्था में ददन कुमार सिंह को सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है. रतन कुमार सिंह का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है. एसआईएस कंपनी के वैन से पैसे लेकर वो उतरे ही थे कि वैसे ही घात लगाकर खड़े अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की गई है
Firing outside LIC office: रामगढ़ शहर में दिनदहाड़े हुई घटना के बाद दहशत का माहौल है. पुलिस ने सभी मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर अपराधियों की धड़ पकड़ शुरू कर दी है. रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक जानकारी लेने सदर अस्पताल रामगढ़ पहुंचे हैं.
रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि एलआईसी कार्यालय के बाहर लूट की वारदात हुई है. इस घटना में लगभग 29 लाख 34 हज़ार रुपए अपराधियों ने लूटे हैं. ददन कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गोली लगी है, जिनका इलाज सदर अस्पताल रामगढ़ में चल रहा है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की गई है.
घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया
Firing outside LIC office: पुलिस के मुताबिक एलआईसी से पैसे निकाल कर कर्मी वैन में रखने जा रहा था. इसी दौरान ये घटना हुई जहां हथियारबंद लुटेरों ने लूट का विरोध करने पर ददन कुमार सिंह को गोली मार दी. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है.
[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें