PM Modi Road Show: North East चुनावी दंगल में उतरेंगे पीएम मोदी, शिलॉन्ग में करेंगे रोड शो

Estimated read time 1 min read

PM Modi Road Show: मेघालय विधानसभा की 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। नागालैंड विधानसभा की 59 सीटों के लिए चुनाव मैदान में कुल 183 उम्मीदवार हैं और उनमें सिर्फ चार महिला उम्मीदवार हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय और नागालैंड के चुनावी दंगल में उतरने वाले हैं । इन दोनों राज्यों में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। पीएम मोदी आज मेघालय के शिलॉन्ग में रोड शो करनेवाले हैं।

PM Modi Road Show
PM Modi Road Show

PM Modi Road Show: वहीं नागालैंड के चुमौकेदिमा जिले में पीएम मोदी भाजपा- नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी( एनडीपीपी) की एक रैली को संबोधित करेंगे। इन दोनों राज्यों में 25 फरवरी को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इससे ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी का मेघालय- नागालैंड दौरा बीजेपी और उसके गठबंधन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

विधानसभा की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे

PM Modi Road Show: मोदी के नागालैंड दौरे की जानकारी देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि चुनावी राज्य में भाजपा के महत्वपूर्ण नेताओं का दौरा नागालैंड के भविष्य और एनडीपीपी के साथ उसके संबंधों को लेकर पार्टी की चिंता को दर्शाता है।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले एक सप्ताह में नागालैंड में कई चुनावी रैलियों को संबोधित किया है। भाजपा- एनडीपीपी गठबंधन ने 60 सदस्यीय विधानसभा की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

मेघालय में 60 सीटों पर 375 उम्मीदवार

PM Modi Road Show: मेघालय विधानसभा की 60 सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 375 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी( एनपीपी) 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

पंजाब के अमृतसर में अजनाला थाने पर हमला, 6 से ज्यादा पुलिसवाले घायल

जबकि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी( यूडीपी) के 47 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि वीपीपी और एचएसडीपी ने क्रमश 18 और 11 प्रत्याशी उतारे हैं । सभी दल अपने स्तर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

नागालैंड में 59 सीटों पर चुनाव, 183 उम्मीदवार

PM Modi Road Show: नागालैंड विधानसभा की 59 सीटों के लिए चुनाव मैदान में कुल 183 उम्मीदवार हैं और उनमें सिर्फ चार महिला उम्मीदवार हैं। एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) के उम्मीदवार कझेतो किनिमी ने जुनहेबोतो जिले की अकुलुतो विधानसभा सीट पर बिना चुनाव लड़े जीत हासिल की है। किनिमी के खिलाफ कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने से उनकी निर्विरोध जीत हुई है।

सत्तारूढ़ एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भाजपा 20 सीटों पर, कांग्रेस 23 सीटों पर जबकि एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। लोक जन शक्ति( लोजपा- रामविलास) 15 सीटों पर, एनपीपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 12- 12 सीटों पर तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी( भाकपा) नौ सीटों पर, जनता दल( यूनाइटेड) सात सीटों पर, राष्ट्रीय जनता दल तीन और भाकपा एवं राइजिंग पीपुल्स पार्टी एक- एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author