Jumps Out of Moving Car: शीशा तोड़कर चलती कार से कूदी स्कूली छात्रा, बदमाशों की अपहरण की कोशिश नाकाम

Estimated read time 1 min read

Jumps Out of Moving Car: ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक स्कूली छात्रा ने खुद के अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया और चलती कार से छलांग लगा दी.

इसके बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं आरोपी तीन बदमाश अभी तक फरार हैं.

Jumps Out of Moving Car
Jumps Out of Moving Car

ओडिशा( Odisha) के केंद्रपाड़ा( Kendrapara) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार को केंद्रपाड़ा जिले के पट्टामुंडई में एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा को तीन बदमाशों ने अगवा कर लिया. इस दौरान छात्रा ने खुद को छुड़ाने की तमाम कोशिशें की लेकिन वह नाकाम रहीं. इसके बाद जान की परवाह किए बिना, छात्रा ने चलती कार से छलांग लगा दी और अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया.

परीक्षा देकर लौट रही थीं छात्रा

Jumps Out of Moving Car: मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू हुई. पुलिस ने बताया कि यह घटना केंद्रपाड़ा जिले में पट्टामुंडई पुलिस थाने के एम एन हाई स्कूल के नजदीक हुई. छात्रा सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रही थीं.

ठगी का नया तारिका कॉल पर न्यूड वीडियो बनाकर ठगे 4.5 लाख

इस दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने छात्रा को कार में खींच लिया और विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. छात्रा ने खुद को छुड़ाने की तमाम कोशिशें भी की लेकिन बदमाशों ने कार के शीशे बंद कर दिए.

बहादुरी से किया बदमाशों का मुकाबला

Jumps Out of Moving Car: पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने छात्रा के साथ मारपीट की जिसकी वजह से उसके हाथ, पैर और गर्दन पर चोटें आईं हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान छात्रा ने बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया और खिड़की का शीशा तोड़कर कार से बाहर कूदगईं.इसके बाद बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए.

आरोपी फरार

Jumps Out of Moving Car: पुलिस के मुताबिक छात्रा कि हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा,’ हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और अपहरणकर्ताओं की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.

बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टामुंडई ले जाया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर है.’ वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है और फिलहाल तीनों आरोपी फरार है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author