Posts Of Supervisor: जिला प्रशासन के सहयोग एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा ग्लोबल इण्डिया स्कील डवलपमेंट के तहत जिले के ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवको की सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। यह चयन परीक्षा पुलिस थाना स्तर पर आयोजित होगी।
जिला रोजगार अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना स्तर पर सुरक्षा जवानो के 225 पदो और सुरक्षा सुपरवाईजर के 25 पदो पर भर्ती की जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल ही पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। भर्ती के लिये योग्यता दसवीं पास, लम्बाई 168 से.मी. वजन 56-90 किलो, सीना 80-85 से.मी. आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिये, जिसके साथ शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फीजिकल फीट होना चाहिये।
सुरक्षा जवान का वेतन
Posts Of Supervisor: सफल अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नियुक्ति दी जायेगी। सुरक्षा जवान का वेतन 12 हजार से 18 हजार और सुरक्षा सुपरवाईजर का वेतन 14 हजार से 20 हजार तक तथा मानदेय सालाना वेतन वृद्धि प्रमोशन पी.एफ.ई., एस.आई.सी., ग्रेचयुटी बोनस, मेडिकल की सुविधा, इंश्योरेन्स एवं दुर्घटना बीमा 1 लाख से 6 लाख रूपये तक वेतन वृद्धि प्रमोशन आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जायेगी।
प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार औधोगिक क्षेत्र इण्डस्ट्रीयल एरिया, मल्टीनेशनल क्षेत्र, चित्तोड़गढ किला, कुम्भलगढ किला, मेट्रो हवाई अड्डा, बंदरगाह क्षेत्र में नियुक्ति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि एस.एस.सी.आई. रिजनल ट्रेनिंग सेटर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह, मोबाईल नम्बर 8619863856, के द्वारा उपस्थित रहकर सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती चयन प्रकिया की जायेगी।
भर्ती चयन प्रकिया
Posts Of Supervisor: एस.एस.सी.आई. रीजनल ट्रेनिंग सेंटर, उदयपुर के वरिष्ठ अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि 2 जनवरी को पुलिस थाना सिणधरी 35 युवाओं ने भाग लिया शारीरिक फिजिकल टेस्ट के बाद 6 युवाओं का चयन किया गया अगली भर्ती निम्न दिनांक अनुसार होगी, 5 जनवरी को पुलिस थाना चौहटन, 6 जनवरी को पुलिस थाना सेड़वा, 7 जनवरी को पुलिस थाना धनाउ, 8 जनवरी को पुलिस थाना फागलिया, 9 जनवरी को पुलिस थाना रामसर, 10 जनवरी को पुलिस थाना गडरारोड़,
Posts Of Supervisor: 11 जनवरी को पुलिस थाना धोरीमन्ना, 12 जनवरी को पुलिस थाना गुड़ामालानी, 13 जनवरी को पुलिस थाना बालोतरा, 14 जनवरी को पुलिस थाना सिवाना, 15 जनवरी को पुलिस थाना शिव, 16 जनवरी को पुलिस थाना बायतु, 17 जनवरी को पुलिस थाना पाटोदी, 18 जनवरी को पुलिस थाना गिड़ा, 19 जनवरी को पुलिस थाना कल्याणपुर, 20 जनवरी को पुलिस थाना समदड़ी एवं 21 जनवरी को पुलिस थाना बाड़मेर मे किया जाएगा। जिसका समय सुबह 10 बजे से सांय 3 बजे तक रखा रहेगा।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें