Delhi MCD Victory: दिल्ली एमसीडी जीत के बाद AAP ने शुरू की हरियाणा फतह की तैयारी

Delhi MCD Victory: दिल्ली एमसीडी जीत के बाद AAP ने शुरू की हरियाणा फतह की तैयारी, इस प्लान पर आगे बढ़ी भले आम आदमी पार्टी हिमाचल में बुरी तरह हार गई हो, पर एमसीडी में भारी जीत और गुजरात में खाता खोल कर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है।

Delhi MCD Victory
Delhi MCD Victory

आम आदमी पार्टी हिमाचल में बुरी तरह हार गई हो, पर एमसीडी में भारी जीत और गुजरात में खाता खोल कर राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। इसी खुशी में अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने 2024 के चुनावों में जीत की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर हर हलके में विजय संकल्प यात्रा निकालनी शुरू कर दी है। भिवानी में ये यात्रा चारों विधानसभाओं में निकाली जा रही है।

Delhi MCD Victory: इस दौरान आप के युवा प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने बीजेपी व कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने जीतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया और गुजरात में खाता खोला, इतनी उपलब्धि तो बीजेपी भी हासिल नहीं कर पाई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली एमसीडी में भाजपा के किले को भेद कर आप ने गुजरात में खाता खोला है, जहां बीजेपी ने हमें टारगेट कर ईडी व सीबीआई का डर दिखाया।

उनकी टीम उन्हें बेवकूफ बनाकर कांग्रेस को गड्ढे में डाल रही है।

Delhi MCD Victory: उन्होंने राहुल की यात्रा पर कहा कि उनकी टीम उन्हें बेवकूफ बनाकर कांग्रेस को गड्ढे में डाल रही है। यही नहीं, कांग्रेस में रह कर चंद लोग कांग्रेस को ही खत्म करने में लगे हैं। उन्होंने कहा ये विजय संकल्प यात्रा 2024 की जीत का आगाज है। वहीं आप के भिवानी जिला प्रधान दलजीत तालु ने कहा कि आप हरियाणा से गायब नहीं हुई थी,

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

बल्कि दिल्ली व गुजरात चुनावों में व्यस्त थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 15-20 दिनों में पंजाब व दिल्ली के विधायक व सांसद हर जिला में आकर मजबूत संगठन खड़ा करेंगे। दो माह बाद अरविंद केजरीवाल रैली करेंगे। इसके बाद आप हरियाणा में सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है और हमारा मुकाबला बीजेपी से रहेगा। भले आप दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल कर गुजरात के रास्ते राष्ट्रीय पार्टी बन गई हो, मगर अब देखना होगा कि हरियाणा में बार-बार मुंहकी खानेवाली आम आदमी पार्टी के लिए 2024 की डगर आसान नहीं होगी।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Son Was Burnt: बेबस पिता बोले- मेरे सामने ही जिंदा जल गया बेटा: जोधपुर में दूल्हे के शरीर पर चिपक गई शेरवानी

Sat Dec 10 , 2022
Son Was Burnt: दोपहर के 2.30 बजे थे…आंगन में महिलाएं शादी के गीत गा रही थीं। दूल्हा अपने दोस्तों के साथ कमरे में तैयार हो रहा था। दो घंटे बाद बारात रवाना होनी थी। घर के बाहर 150 बाराती दूल्हे के तैयार होने का इंतजार कर रहे […]
Son Was Burnt

Read This More

error: Content is protected !!