Agniveer Recruitment Test: दादरी सेना भर्ती कार्यालय ने पूरे हरियाणा में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम मेरिट लिस्ट में सर्वाधिक अभ्यर्थियों के साथ अव्वल रहा। ये परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
यह परीक्षा 15 जनवरी को हिसार में आयोजित की गई थी।
Agniveer Recruitment Test: दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल आनंद साकले ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 527 उम्मीदवार को इस परीक्षा में सफलता मिली है, जो प्रदेश के अन्य भर्ती कार्यालयों के मुकाबले सर्वाधिक है।
उन्होंने बताया कि इस भर्ती में 313 युवाओं ने अग्निवीर जीडी, 118 ने अग्निवीर तकनीकी, तीन ने अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास, दस ने अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास और 83 ने अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी श्रेणी में सफलता अर्जित की है। दादरी के बाद रोहतक सेना भर्ती कार्यालय के 432 उम्मीदवार पास हुए हैं।
15 फरवरी या इससे पहले दादरी भर्ती कार्यालय में आकर अपने दस्तावेज सहित रिपोर्ट करें
Agniveer Recruitment Test: कर्नल आनंद साकले ने बताया कि इस भर्ती के लिए स्कूल, कालेज, छपार पॉलिटेक्नीक सहित अनेक शिक्षण संस्थाओं में युवा पीढ़ी को अग्निवीर भर्ती के लिए प्रेरित किया गया था। अग्निवीर टेक्निकल में पूरे अंबाला जोन में दादरी ने मेरिट सूची में टॉप किया है। दादरी सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी चार जिले आते हैं और पास हुए युवा इन्हीं जिलों के हैं। उन्होंने बताया कि सफल हुए उम्मीदवार 15 फरवरी से प्रशिक्षण के लिए रेजिमेंटल केंद्रों में जाएंगे।
इसलिए वे 15 फरवरी या इससे पहले दादरी भर्ती कार्यालय में आकर अपने दस्तावेज सहित रिपोर्ट करें। निदेशक आनंद साकले ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अग्निवीर जीडी, तकनीकी और ट्रेड्समैन के पहले बैच को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी दक्षिणी हरियाणा के युवा इसी प्रकार सेना में जाने के लिए अपना उत्साह दिखाएंगे।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours