Kidnap Over 30 People: एक रेलवे स्टेशन से 30 नागरिकों का अपहरण करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक नाइजीरिया के दक्षिणी ईदो राज्य में एके-47 राइफलों से लैस बंदूकधारियों ने एक ट्रेन स्टेशन से 30 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया है.

पुलिस प्रवक्ता चिडी नवाबुजोर ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को फोन के माध्यम से बताया, “पुलिस को अभी तक इग्वेबेन ट्रेन स्टेशन पर से अपहरण किए गए(Kidnap Over 30 People) यात्रियों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. रेलवे स्टेशन पर यात्री डेल्टा राज्य के एक शहर र्वी जाने के लिए ट्रेन का वेट कर रहे थे. तभी कुछ बंदूकधारियों ने टर्मिनल में प्रवेश करके फायरिंग शुरू कर दी थी.
यात्रियों की खोज में सर्च ऑपरेशन शुरू
Kidnap Over 30 People: समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नवाबुजोर के हवाले से कहा, “कुछ यात्री घायल भी हुए, लेकिन अपराधी घायलों को साथ नहीं ले गए.” पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अपहरण किए गए यात्रियों को छोड़ने और बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए पुलिस के तरफ से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है नाइजीरिया में पिछले साल कुछ बंदूकधारियों ने मार्च के अंत में उत्तरी नाइजीरिया में एक ट्रेन पर हमले के दौरान 2 दर्जन यात्रियों को अगवा कर लिया था.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के मदद से अगवा 11 यात्रियों को छुड़वा लिया गया था. उस वक्त सरकार के मंत्री ने कहा था कि 11 यात्रिय़ों को बचाने के बाद भी दर्जन भर को पकड़ कर रखा है. परिवहन राज्य मंत्री गबेमिसोला सरकी ने एक बयान में कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि सभी अपहृत यात्रियों को रिहा किया जाए.
[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें