Firing in Palwal: हरियाणा के पलवल में घर में घुसकर की फायरिंग, आरोपी हुए फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Estimated read time 1 min read

Firing in Palwal: हरियाणा के पलवल में दो गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने घर में घुसकर मारपीट कर, जान से मारने के लिए गोली चलाई। सूचना मिलने के बाद कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।

हरियाणा के पलवल में बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने के लिए गोली (Firing in Palwal) चलाई और फरार हो गए। फिलहाल कैंप थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Firing in Palwal
Firing in Palwal

पलवल: हरियाणा के पलवल में दो गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों ने घर में घुसकर मारपीट कर, जान से मारने के लिए गोली चलाई। सूचना मिलने के बाद कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक नामजद सहित छह आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को जेल से फिर मिला ब्रेक, 21 दिन की फरलो हुई मंजूर, अगले हफ्ते आ सकते है बाहर

घर में घूसे जबरदस्ती

Firing in Palwal: थाना प्रभारी सत्यनारायण के मुताबिक, प्रकाश विहार कॉलोनी पलवल निवासी गौरव तेवतिया ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने मकान पर था। उसका दोस्त भानु यादव भी उसके घर पर आया हुआ था। जब दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान जान से मारने के लिए षडयंत्र रचकर जिला मुज्जफरनगर के बरला गांव निवासी सौरव त्यागी अपने छह साथियों के साथ दो गाड़ियों में उसके घर पहुंचा और जबरदस्ती घर के अंदर घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि सौरव त्यागी और उसके अन्य साथियों ने हाथों में तमंचे और धारदार हथियार लिए हुए थे।

किसी तरह बचाई जान

Firing in Palwal: आरोपियों ने पीड़ित के घर में घुसकर उसके सामान को उथल-पुथल कर दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर के बाहर गली में ले गए। गली में ले जाकर आरोपियों ने उसे जान से मारने के लिए दो गोली उस पर चलाई, लेकिन उसने नीचे झुककर अपनी जान बचा ली। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथी भानू यादव के साथ भी मारपीट की और दोनों को जान से मारने की धमकी देकर हवा में हथियार लहराते हुए दो गाड़ियों में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author