Haryana Lions Defence Academy: दौंगडा अहीर गांव का खेल परिसर आसपास के इलाके में बड़ा होने के कारण प्रसिद्ध है| गांव के बड़े बुजुर्गों से सुनते आए हैं कि इस गांव और खेल परिसर ने बहुत से खिलाड़ी व पहलवान दिए हैं, जिन्होंने अपने खेल के माध्यम से क्षेत्र का नाम दूर-दूर तक फैलाया |

खेल परिसर की तरह यहां पर होने वाले मेले जिसमें खेलों का आयोजन होता था वह भी बहुत दूर-दूर तक प्रसिद्ध था| परंतु अब यह सब बीती बात हो चुकी है क्योंकि पिछले 25-30 वर्षों से यहां पर न तो खेलों का आयोजन हुआ था और ना ही किसी ने ग्राउंड की तरफ कोई खास ध्यान दिया था| इसी बीच सरपंच श्री दिलीप सिंह जी ने खेल परिसर कि चारों तरफ चारदिवारी का निर्माण तो करवाया
युवा शक्ति सघं दौंगडा अहीर ने अच्छे खेलों का आयोजन करवाया
Haryana Lions Defence Academy: लेकिन उसके बावजूद खिलाड़ी व खेलों से इसका नाता दूर-दूर तक रहा, इसी बीच क्रिकेट के कुछ टूर्नामेंट का आयोजन हुवा लेकिन बाकी सभी खेल , खेल ग्राउंड से गुम हो गए थे| इसी बीच गांव की कुछ युवाओं ने दोबारा खेल करने के लिए कोशिश की और युवा शक्ति सघं दौंगडा अहीर के माध्यम से एक बहुत ही अच्छे खेलों का आयोजन करवाया, जिन खेलों में उपस्थित एक युवा कोच संजय घोडा की नजर ग्राउंड पर पड़ी|
अयोध्या में भव्य राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Haryana Lions Defence Academy: उन्होंने गांव के युवा और बुजुर्गों से बात करके खेल ग्राउंड में अपनी तरफ से कोचिंग शुरू करवाने का विनम्र आग्रह किया और गांव के बच्चों को निशुल्क कोचिंग व ग्राउंड की साफ सफाई की जिम्मेवारी ली|
संजय घोड़ा ने किया था वादा
Haryana Lions Defence Academy: उन्होंने ग्राउंड कि वे बच्चों की अच्छे से देखभाल की जिसका परिणाम गांव के इतने युवाओं का फिजिकल व मेडिकल सफल होने के रूप में है| इतने युवाओं की सफलता से पूरा गांव गदगद है, हम सभी संजय घोडा की मेहनत को सलाम करते हैं वे उम्मीद करते हैं कि वे इसी तरह मेहनत करते रहेंगे| सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ साथ हैं उनको बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं|
अयोध्या में भव्य राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी
संजय घोड़ा( Haryana Lions Defence Academy Dongra Ahir) को विशेष शुभकामनाएं कि उनके मार्गदर्शन में लगभग बैच के सभी बच्चों का फिजिकल व मेडिकल क्लियर हुआ| सभी बच्चों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं| खेल परिसर को साफ सुथरा रखने में जिन का भी योगदान रहा उनको भी विशेष धन्यवाद
युवा शक्ति संघ दौंगडा अहीर
यंग फार्मर्स क्लब दौंगडा अहीर
Haryana Lions defence academy Dongra Ahir
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें