Pathan at ICE Theaters: शाहरुख खान स्टारर पठान (Pathaan) हर तरफ चर्चा में है. फिल्म और इसके गाने `बेशरम रंग` को लेकर कुछ विवाद भी है इस गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर बवाल मचा है
मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर पठान (Pathaan) हर तरफ चर्चा में है. फिल्म और इसके गाने `बेशरम रंग` को लेकर कुछ विवाद भी है. इस गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बिकिनी के रंग पर बवाल मचा है. पठान को लेकर इन दिनों हर तरफ बज बना हुआ है. 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म, रिलीज के पहले ही इतिहास रचने के लिए तैयार है.
फिल्म Pushpa देख आया तस्करी का आईडिया, लग्जरी गाड़ी के जरिये तस्करी
Pathan at ICE Theaters: शाहरुख खान की ये फिल्म कई मायनों में खास होने वाली है, जिनमें से एक है इसका आईसीई यानी (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) फॉर्मेट में रिलीज होना. जी हां, पठान ऐसी पहली भारतीय फिल्म है जो ICE फॉर्मेट में रिलीज हो रही है.
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित स्पाई थ्रिलर 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में शाहरुख के साथ ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को रिलीज होने में अब एक महीने का ही समय बचा है. अब पठान की रिलीज को लेकर आए नए अपडेट से फैंस में इसका इंतजार और तेज होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
क्या है आईसीई फॉर्मेट?
Pathan at ICE Theaters: अब आपके दिमाग में सवाल आ रहे होंगे कि आखिर यह ICE फॉर्मेट क्या है और यह कैसे काम करता है? तो चलिए आपको इसके बारे में भी जानकारी दे देते हैं. आईसीई फॉर्मेट में आपको फ्रंट स्क्रीन के अलावा ऑडिटोरियम के साइड पैनल मिलते हैं. जिनकी मदद से आपका ध्यान नहीं भटकेगा और आप फोकस होकर फिल्म एंजॉय कर सकते हैं. साइड पैनलों की मदद से, आईसीई थियेटर एक्शन और फिल्म देखने वालों के अनुभव को और शानदार बनाता है.
IMAX और 3-D से अलग है ICE
Pathan at ICE Theaters: ICE तकनीक एक नई और बिलकुल अलग चीज है, जो थियेटर्स में IMAX और 3-D तकनीक से अलग अनुभव होता है. भारत में अभी तक कोई भी फिल्म ICE फॉर्मेट में रिलीज नहीं हुई है. यानी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान पहली फिल्म है, जो इस टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज हो रही है. भारत में इस तकनीक को PVR की मदद से लाया जा रहा है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें