Indians Can Join Canadian Army कनाडा सरकार ने अपने स्थायी भारतीय नागरिकों को एक बड़ा तोहफा दिया। अब कनाडा के स्थायी भारतीय नागरिक कनाडा की सेना ज्वाइन कर सकते हैं। कनाडाई सशस्त्र बल ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है।

खुशखबर। कनाडा में रह रहे स्थायी भारतीय निवासी अब Indians Can Join Canadian Army कनाडा आर्मी का हिस्सा बन सकेंगे। कनाडा की सरकार ने इसके लिए अनुमति प्रदान की है। कनाडा में रह रहे स्थायी भारतीय निवासी अब कनाडा की सेना में शामिल हो सकते हैं। कनाडाई सशस्त्र बल (सीएएफ) ने इस नई योजना की जानकारी दी है। सीएएफ की इस घोषणा के बाद कनाडा के स्थायी भारतीय नागरिकों में खुशी की लहर फैला गई।
Indians Can Join Canadian Army कनाडा में इ वक्त लगभग 12,000 स्थाई सैनिक हैं। और बताया जा रहा है कि, कनाडाई सेना में हजारों पद रिक्त हैं। यह उन पदों को भरने की कवायद है। अभी कुछ वक्त पूर्व ही रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने भी 10 वर्षों से कनाडा में रह रहे विदेशियों का पुलिस सर्विस में आवेदन करने की अनुमति प्रदान की है। Indians Can Join Canadian Army
Air Hostess महिलाओं को अंडरवियर में देना पड़ा इंटरव्यू, शरीर पर निशान देखकर किया रिजेक्ट, जानें पूरा मामला
2024 तक एक लाख नए आप्रवासी बन सकते हैं स्थायी निवासीगौरतलब है कि 2021 तक कनाडा में आठ मिलियन से अधिक अप्रवासी थे यानी कुल कनाडाई आबादी का लगभग 21.5 प्रतिशत। पिछले साल लगभग 1 लाख भारतीय कनाडा के स्थायी निवासी बन गए। देश ने रिकॉर्ड 405,000 नए अप्रवासियों को शरण दिया। कनाडा में 2022 और 2024 के बीच एक लाख से अधिक नए आप्रवासियों के स्थायी निवासी बनने की संभावना है।
डीएनडी कर सकता है नीति में बदलाव की घोषणा
एक गैर-लाभकारी संस्था रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट ऑफ नोवा स्कोटिया के अनुसार, स्थायी निवासी पहले केवल कुशल सैन्य विदेशी आवेदक (एसएमएफए) प्रवेश कार्यक्रम के तहत पात्र थे। सीआईसी न्यूज ने बताया कि, राष्ट्रीय रक्षा विभाग (डीएनडी) नीति में बदलाव के संबंध में आने वाले दिनों में एक औपचारिक घोषणा कर सकता है। Indians Can Join Canadian Army
Start A Virtual event Planning and Management Business with Low Investment and get huge Profit
कनाडा आर्मी में सिर्फ 12,000 स्थाई सैनिक
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने भी बदली अपनी भर्ती प्रक्रिया
हाल ही में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने घोषणा की थी कि वे अपनी ‘पुरानी भर्ती प्रक्रिया’ को बदल रहे हैं ताकि 10 वर्षों से कनाडा में रह रहे विदेशी भी आवेदन कर सकें।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें