Attack On Fruit Trader: माडल टाउन थाना पुलिस ने फल व्यापारी पर हमले की वारदात में शामिल 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव मुंडनवास निवासी नरेंद्र उर्फ नब्बू, गांव मंगलेश्वर निवासी नितिन, देवेंद्र उर्फ गुल्ला व मोहित के रूप में हुई है।
पुलिस ने चारों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले में शामिल जिला गुरुग्राम के गांव बार गुर्जर निवासी धन्नी उर्फ दिनेश और बहादुरगढ़ के गांव आसौदा निवासी अजय व सुमित को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गौरव उर्फ बंटी पुत्र महाबीर निवासी पलवल हाल आबाद गाँव ढालियावास ने शिकायत में बताया था कि 8 जनवरी की सुबह रोजाना की तरह श्रीश्याम फ्रुट गोदाम नजदीक बिठवाना मंडी से पपीता खरीदने गया था। जैसे ही वह गोदाम के बाहर पहुचा तो देखा कि दीपक उर्फ काशी व उसका भाई सुनील गोदाम के अंदर थे।
Attack On Fruit Trader: इतनी ही देर मे वहा बाहर दो तीन गाडिया रुकी। उनमे से 10-15 लडके अपने हाथों मे लकडी व डंडे लेकर उतरे तथा सीधे गोदाम मे घुसकर दीपक उर्फ काशी को बुरी तरह लाठी डंडो से मारने लगे।
5 हजार रुपये निकाल
Attack On Fruit Trader: गोदाम पर मौजुद सुनील, सागर व राजु बाहर की तरफ भाग आये। मै अन्दर की तरफ जाने लगा तो बाहर मौजुद दो तीन लडको ने मुझे रोक लिया तथा लाठी डंडो से चोट मारने लगे तथा एक ने मेरी जेब से 5 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं लेबर सागर व राजु को भी उन्होने बाहर रोके रखा तथा गाली गलोच करते हुये थपड मुक्को से पीटने लगे और कहा कि अपने सेठ को बोल देना कि या तो हमे मंथली दे वरना अगली बार गोलियो से भूंद देंगे। घायल दीपक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Attack On Fruit Trader: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। माडल टाउन थाना एसएचओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस ने तत्परता से काम करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब वारदात में शामिल चार आरोपी नरेंद्र उर्फ नब्बू, नितिन, दवेंद्र उर्फ गुल्ला व मोहित को गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई एक कार, एक मोटरसाइकिल, डंडे व एक हजार रुपये भी बरामद किए है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें