Sonali Phogat Murder: सोनाली फोगाट मर्डर केस में सुनवाई टली, कोर्ट में पेश नहीं हुए दोनों हत्यारोपी

Sonali Phogat Murder: हत्या आरोपी फोगाट का पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के वकीलों की ओर से जमानत के लिए याचिका नहीं लगाई गई। टिकटोक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के मर्डर मामले में गोवा की मापूसा कोर्ट में दोनों हत्यारे पेश नहीं किए गए।

इस कारण मामले की सुनवाई कोर्ट ने टाल दी। साथ ही कोर्ट ने जेलर को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण मांग लिया है। अब 16 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। हत्या आरोपी फोगाट का पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के वकीलों की ओर से जमानत के लिए याचिका नहीं लगाई गई।

चार्जशीट में 100 पन्नों की रिपोर्ट

Sonali Phogat Murder: चार्जशीट में 100 पन्नों की रिपोर्ट भी सोनाली मर्डर केस में CBI ने 22 नवंबर को मापूसा कोर्ट में चार्जशीट दायर की थी। करीब 2500 से ज्यादा पेजों की इस चार्जशीट में 100 पन्नों की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी शामिल है। इस मामले की आज पहली बार सुनवाई होने जा रही है। सोनाली फोगाट का 22- 23 अगस्त को गोवा में मर्डर हुआ था।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Sonali Phogat Murder: अलर्ट गोवा नहीं पहुंचे परिजन सोनाली की हत्या के मामले की सुनवाई में परिजन नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, सोनाली के भाई वतन ढाका ने दावा किया था कि वह आने वाले दिनों में गोवा जा रहे हैं और वहां पर अपना वकील खड़ा करेंगे। साथ ही गोवा जाकर चार्जशीट की कॉपी भी लेंगे ताकि उसे एग्जामिन किया जा सके। वतन ढाका का कहना था कि अभी तक हम CBI के भरोसे पर ही थे, लेकिन अब अपना वकील खुद खड़ा करेंगे।

आरोपियों के वकील कोर्ट पहुंचे

Sonali Phogat Murder: सोनाली फोगाट मर्डर केस की सुनवाई में आरोपियों के वकील गोवा पहुंच गए हैं। आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर की जमानत के लिए याचिका लगाई है। आरोपी पक्ष के वकील सुखवंत सिंह का कहना है कि सोनाली की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है, उसे दो इंजेक्शन दिए गए जो कि उसकी मौत का कारण बने। बाकी हम कोर्ट में इसे प्रूव करेंगे।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Idea Of Disposing: आफताब को दोस्‍त के फ्लैट पर आया शव के टुकड़ों को जंगल में ठिकाने लगाने का आइडिया

Tue Dec 6 , 2022
Idea Of Disposing: श्रद्धा वाल्‍कर हत्‍याकांड में एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जाता है कि आफताब को श्रद्धा के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने का आइडिया अपने एक दोस्‍त के फ्लैट पर आया। इस दोस्‍त का घर वन क्षेत्र के पास है। हत्‍या के […]
Idea Of Disposing

Read This More

error: Content is protected !!