Idea Of Disposing: श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड में एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जाता है कि आफताब को श्रद्धा के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने का आइडिया अपने एक दोस्त के फ्लैट पर आया। इस दोस्त का घर वन क्षेत्र के पास है। हत्या के बाद आफताब इस दोस्त के घर पर गया था।
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में एक और खुलासा हुआ है। शव के 35 टुकड़े करने के बाद आफताब अमीन पूनावाला इन्हें ठिकाने लगाने के बारे में काफी समय तक सोचता रहा था। अंत में उसे अपने एक दोस्त के फ्लैट पर आइडिया आया। इस दोस्त का घर महरौली वन क्षेत्र के पास था।
आफताब का नार्को टेस्ट आज, खुलेंगे कई और राज, सामने आएगी पूरी कहानी!
Idea Of Disposing: उसने यहीं पर फैसला किया कि वह शव के टुकड़ों को जंगल में फेंक आएगा। आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या का आरोप है। उसने श्रद्धा का गला घोंटकर मर्डर किया था। फिर शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। पूछताछ में आफताब ने कबूला है कि उसने आरी सहित धारदार हथियार से श्रद्धा के शव के टुकड़े किए थे। इन टुकड़ों को उसने करीब 4 महीने फ्रिज में रखा। फिर उन्हें ठिकाने लगाने का फैसला किया।
हत्या के बाद आफताब की टेंशन!
Idea Of Disposing: हत्या के बाद आफताब लगातार इन टुकड़ों को ठिकाने लगाने के बारे में सोच रहा था। फिस उसने इन्हें जंगल में फेंकने का फैसला किया। यह आइडिया उसे अपने एक दोस्त के फ्लैट पर आया। आफताब के दोस्त बद्री ने बताया कि वह उसके फ्लैट पर आया था। बिल्डिंग की टैरेस पर चहलकदमी करते हुए उसने छतरपुर जंगल देखा था। बद्री का फ्लैट महरौली जंगल के पास ही बना है।
आरी से किए शव के टुकड़े
Idea Of Disposing: आफताब ने आरी से अपनी लिव-इन पार्टनर के शव के टुकड़े किए थे। फिर इन्हें दक्षिण दिल्ली के अपने आवास में 300 लीटर फ्रिज में कही सप्ताह तक रखा। बाद में कई दिनों तक वह इन्हें शहर अलग-अलग हिस्सों में फेंकता रहा। पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया था। उसे 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था। इसे 17 नवंबर तक 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया था। कोर्ट ने 26 नवंबर को आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें