Threw Acid On The Face: बाइक सवार दो बदमाशों ने 17 साल की लड़की के चेहरे पर एसिड फेका जाने कारण

Threw Acid On The Face: दिल्ली पुलिस ने 17 साल की लड़की पर तेजाब फेंकने (Threw Acid)  के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मुख्य आरोपी ने एसिड फ्लिपकार्ट (Flipkart Online) से ऑनलाइन मंगाया था। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए प्लानिंग की लेकिन कामयाब न हो सके।

Threw Acid On The Face
Threw Acid On The Face

दिल्ली में एसिड अटैक का मामला सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कि आखिर एसिड बेचने पर बैन है तो इसे खरीदा कैसे गया। एक ओर जहां आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर यह भी सवाल खड़े हो रहे हैं दिल्ली में द्वारका मोड़ के पास सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने 17 साल की लड़की के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। लड़की उस वक्त अपनी बहन के साथ स्कूल जा रही थी।

Threw Acid On The Face: लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका करीब 8 प्रतिशत चेहरा जल गया है और आंखों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए वहीं पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सरेआम फांसी देने की बात कही।

फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मंगाया एसिड

Threw Acid On The Face: पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने छात्रा पर फेंकने के लिए तेजाब ऑनलाइन खरीदा था। तीनों आरोपियों में से मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा ने ही ऑनलाइन एसिड मंगवाया था। एसिड फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर किया गया था और सचिन ने ऑनलाइन भुगतान किया था।

पुलिस ने बताया कि सचिन और लड़की दोस्त थे और एक ही इलाके में रहते थे। लड़की ने करीब 2-3 महीने पहले उसने दोस्ती तोड़ दी और उससे बात करना बंद कर दिया। बात करने से मना करने के बाद आरोपी ने दोस्तों के साथ एसिड फेंकने की योजना बना ली।

कड़ी सजा देने की उठी मांग

Threw Acid On The Face: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिल्कुल यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इतनी हिम्मत कैसे हो गई, दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा अहम है। वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने छात्रा पर एसिड फेंकने वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की बात कही।

Threw Acid On The Face
Threw Acid On The Face

गौतम गंभीर ने कहा कि शब्द कोई न्याय नहीं कर सकते। द्वारका में स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले लड़कों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए।

लोकेशन न मिले इसके लिए बनाई ऐसी योजना

Threw Acid On The Face: पुलिस की ओर बताया गया कि लड़की ने मुख्य आरोपी सचिन से बात करने से मना कर दिया था जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह खौफनाक योजना बना ली। पुलिस की पकड़ में न आने के लिए मुख्य आरोपी सचिन ने एक और चाल चली।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Threw Acid On The Face: पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपने दोस्त को अपने कपड़े पहना कर बाइक से भेज दिया। उसने अपना मोबाइल भी उसे दे दिया जिससे कि उसकी लोकेशन कहीं और की आए। हालांकि पुलिस ने कुछ घंटे के बाद ही उसे पकड़ लिया।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

4 Year Old Girl Raped: 4 साल की बच्ची को घर में अकेला पाकर उसके साथ किया दुष्कर्म आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार

Thu Dec 15 , 2022
4 Year Old Girl Raped: प्रमोद दास इस समय नोएडा के सेक्टर 83 स्थित याकूबपुर गांव में रहता है और 14 तारीख को उसने अपने पड़ोस में रहने वाली एक 4 साल की बच्ची को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.   नोएडा में चार […]
child rape case

Read This More

error: Content is protected !!