Shubman Gill: भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में पस्त कर दिया है. दोनों सीरीज में स्टार साबित हुए टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill). सीरीज जीतने के बाद गिल टीम के साथियों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उनकी एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
नई दिल्ली. India and New Zealand दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी T20 मुकाबला अहमदाबाद में 1 फरवरी को खेला गया. (Shubman Gill) जिसमें टीम इंडिया ने 168 रन से मेहमानों को करारी शिकस्त दी. शुभमन गिल (Shubman Gill) जिन्होंने वनडे और टेस्ट के बाद टी20 में भी शतक जड़ दिया और कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.
गिल को भारत का भविष्य माना जा रहा है. इस बल्लेबाज ने विराट कोहली की तरह ही कमाल कमाल की निरंतरता दिखाई है. चाहे वनडे हो या टेस्ट और अब टी20 में भी 126 रन की पारी से दावेदारी पेश की. वहीं, मैदान के बाहर युवा खिलाड़ी टीम के साथियों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाले गिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें रूम में उनके अलावा टीम के और दो खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
ईशान किशन ने लगा दिया जोरदार थप्पड़
Shubman Gill: शुभमन गिल और ईशान किशन के बीच ब्रोमांस अक्सर देखने को मिलता है. दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी बॉडिंग है. वीडियो में ईशान किशन, शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं. चहल भी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. दरअसल, तीनों खिलाड़ी शो रोडीज की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. ईशान किशन गोरिल्ला कि तरह कूद रहे हैं और उसके बाद गिल के थप्पड़ भी लगा दिए. यह वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है.
STUDENT EARN WITH BUSINESS WITHOUT INVESTMENT
शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने महज 23 साल और 146 दिन की उम्र में तीनों फॉर्मेट में शतक लगा दिया है. अब गिल का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से होगा. उनकी हालिया फॉर्म को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह मेहमानों के खिलाफ कितने घातक साबित हो सकते हैं.
मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका IPL 2023 में गेंदबाजी नहीं कर सकेगा ये खिलाड़ी!
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें