Job In Anganwadi: नारनौल में एक महिला को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए हड़प लिए

Estimated read time 1 min read

Job In Anganwadi: हरियाणा के नारनौल में एक महिला को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए हड़प लिए गए। पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी।

Job In Anganwadi
Job In Anganwadi

इसके बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पूर्व शिकायत पुलिस में दी थी, मगर पुलिस ने तब मामला दर्ज नहीं किया था।

नौकरी के लिए मांगे 7 लाख

Job In Anganwadi: गृहमंत्री को भेजी शिकायत में गांव भूषण निवासी रीना ने बताया कि वह हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) में कार्य करती है। इसके तहत उसे गांव गांव जाकर फील्ड का काम करना होता है। गांव महरमपुर के कुलदीप जांगड़ा ने उसको आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने की बता कही। वह मेहरमपुर की मंजू के साथ फील्ड वर्क पर गई थी, तब कुलदीप के संपर्क में आई। कुलदीप ने कहा कि वह 7 लाख रुपए में उसको नौकरी लगवा देगा।

गुरुग्राम लेकर गया, लेटर देने के मांगे रुपए

Job In Anganwadi: कुलदीप ने इसके बाद उसे फोन करके नौकरी लगवाने का पूरा विश्वास दिलाया। इस पर उन्होंने कहा कि वह गरीब है। 7 लाख रुपए एक बार में नहीं दे सकती। जिस पर उन्होंने कहा कि सारे डॉक्यूमेंट और आधार कार्ड व्हाट्सएप कर दे।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Job In Anganwadi: डॉक्यूमेंट वॉट्सऐप करने के बाद उसको मंजू के घर आकर 10 हजार रुपए दिए। बाद में जिसको कभी 5000 तो कभी 20 हजार रुपए दिए गए। सितंबर 2021 में वह गुड़गांव सीएम डीपीडी हाउस लेकर गया। वहां पर सारी कार्रवाई करने के बाद कहा कि नौकरी का लेटर पैसे देने के बाद देगा।

आरोपी ने दी ये धमकी

Job In Anganwadi: उस दिन उसे 50 हजार रुपए नकद दिए और 20 हजार रुपए फोन पे द्वारा दिए गए। इसके बाद अलग अलग प्रकार से कुलदीप को 5 लाख 83 हजार रुपए दे दिए। कुलदीप ने धमकी दी कि बाकी के बचे हुए पैसे जल्दी से दिलवा दे, वरना वह दी हुई राशि हड़प लेगा।

केवल 80 हजार रुपए लौटाए

Job In Anganwadi: बार बार उसके दबाव देने पर यह कहा गया कि वह बहुत गरीब है। पैसे नहीं दे पाएगी। यह पैसे भी उसने किसी से उधार ले कर दिए हैं। इस पर उससे पैसे भी वापस मांगे गए तो उसने 80 हजार लौटा दिए, लेकिन बाकी के 5 लाख 3 हजार रुपए वह नहीं लौटा पाया। उसने शिकायत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में गृह मंत्री अनिल विज को मामले से अवगत कराया, तब पुलिस ने केस दर्ज किया। अभी आरोपी कुलदीप की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author