Uprooted In 5 Minutes: सुरक्षा गार्ड भी नहीं, पुलिस रात में ही पहुंची, बैंककर्मी को सुबह सूचना मिली सूचना पर जिले में नाकाबंदी करवाई। आरोपी रोहट के सांवलता खुर्द में खाली एटीएम छोड़कर भाग गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिसमें बदमाशों की पूरी वारदात कैद हो गई है
जोधपुर। शहर के शिकारगढ़ स्थित मिनी मार्केट में रात पौने दो बजे पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम आधा दर्जन बदमाश उखाड़कर ले गए। एटीएम को बोलेरो में जंजीर बांधकर उखाड़ा और फिर उसी बोलेरो में डाल कर ले गए। एटीएम मशीन में चार लाख 90 हजार रुपये थे। सूचना पर जिले में नाकाबंदी करवाई। आरोपी रोहट के सांवलता खुर्द में खाली एटीएम छोड़कर भाग गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिसमें बदमाशों की पूरी वारदात कैद हो गई है।
Uprooted In 5 Minutes: डीसीपी पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित शिकारगढ़ मिनी मार्केट में पीएनबी के एटीएम में रात 1.45 बजे कुछ नकाबपोश बदमाश घुसे, बोलेरो से एक जंजीर निकाली और उसे एटीएम मशीन से बांध दिया। इसके बाद बोलेरो को जोर से झटका दिया तो एटीएम मशीन उखड़कर कांच तोड़कर बाहर आ गई। तुरंत बोलेरो से उतरे और एटीएम मशीन को उठाकर बोलेरो में रखा और वहां से भाग गए।
बैंक की लापरवाही उजागर
Uprooted In 5 Minutes: बदमाश एक और बोलेरो लेकर आए थे, जिसे एटीएम से थोड़ी दूर खड़ी की थी, वह भी लेकर भागे। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को आवाज सुनाई दी तो उसने झांककर देखा और तुरंत कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिस एटीएम मशीन को उखाड़कर बदमाश ले गए हैं, वहां कोई अलार्म भी नहीं था, साथ ही सुरक्षा गार्ड भी नहीं रखा था। इसमें बैंक की लापरवाही सामने आई है।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
एटीएम के जानकार हैं बदमाश
Uprooted In 5 Minutes: चोरी करने वाले एटीएम मशीन के जानकार हैं कि वह कैसे निकल सकती है। हर कोई एटीएम मशीन को खोलकर रुपये नहीं निकाल सकता।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें