Babbu Mann: सिद्धू मूसेवाला के बाद अब बब्बू मान को जान का खतरा, इस गैंग ने दी मारने की धमकी

Babbu Mann: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर सिंगर को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। सिद्धू मूसेवाला के बाद अब एक और पंजाबी सिंगर को मारने की धमकी मिली है। पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी उन्हें बंबीहा गैंग ने दी है।

Babbu Mann
Babbu Mann

‘सोन दी झड़ी’ से लेकर ‘मितरां दी छतरी तो उड़ गई’ जैसे हिट गाने गा चुके पंजाब के फेमस सिंगर बब्बू मान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल में सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके बाद उनकी सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बब्बू मान  को फोन पर बंबीहा गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है।

Babbu Mann: अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर दी गई धमकी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने सेक्टर-71 स्थित बब्बू मान के मकान नंबर 407 में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बब्‍बू मान को लेकर पुलिस कोई जोखिम लेना नहीं चाहती है। इससे पहले हिंदू नेता सुधीर सूरी और डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्‍या को लेकर पुलिस पर कई सवाल उठ चुके हैं।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Babbu Mann: लोगों का कहना है कि पंजाब अभी सिद्धू मूसेवाला की खौफनाक हत्‍या के बाद से उबर नहीं पाया है। यहां गैंग्स और गैंगस्टर पर पुलिस लगाम नहीं कस पाई है।बताया जा रहा है कि बब्बू को मारने के लिए बंबीहा गैंग नाबालिग लड़कों की मदद ले सकता है, क्योंकि इस काम को अंजाम देने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है।

पंजाब में ही पले-बढ़े बब्‍बू मान पंजाबी संगीत में एक बड़ा नाम हैं

Babbu Mann: गैंग उन नाबालिग लड़कों को तैयार कर रहा है, जिनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि अभी तक पुलिस के आला अधिकारियों ने ऑफिशियल तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के खांट गांव में जन्‍मे और पंजाब में ही पले-बढ़े बब्‍बू मान पंजाबी संगीत में एक बड़ा नाम हैं, वे सिंगर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं।

उन्‍होंने अधिकतर पंजाबी गाने और फिल्‍मों में काम किया है, लेकिन वे बॉलीवुड के लिए भी काम कर चुके हैं। सोन दी झड़ी, मितरा नू शौक हथियारा दा, तू सोके रात गुजार लई….जैसे एक से बढ़कर एक खूबसूरत गाने बब्बू मान ने दिए जिनपर लोग आज भी जमकर डांस करते हैं।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Threat To Blow Up: राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप....

Fri Nov 18 , 2022
Threat To Blow Up: भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में एंट्री से पहले उन्हें बम से उड़ाने की धमकी से एमपी में हड़कंप मच गया है. भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में एंट्री से पहले उन्हें बम से उड़ाने […]
rahul gandhi

Read This More

error: Content is protected !!