Khatu Shyam Bus Services: जाने बाबा खाटू श्याम का मेला और दर्शन के लिए बस सेवाएं शुरू होगी

Khatu Shyam Bus Services: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्य प्रबन्धक, सीकर ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटूश्यामजी मेला शुरू होने जा रहा है।

मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को सुलभ एवं सुविधापूर्ण परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 30 अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 22 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक सम्पन्न होगा, जिसमे सुचारू वाहन संचालन के लिए मेला अवधि में मेला ग्राउन्डों का गठन कर अधिकारी, कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

Khatu Shyam Bus Services
Khatu Shyam Bus Services

उन्होंने बताया कि मेला ग्राउन्ड खाटूश्यामजी में विनोद कुमार प्रभारी जिनके मोबाईल नम्बर 8000737344 है को नियुक्त किया है। प्रथम पारी में बुकिंग कार्य प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक शंकर लाल शर्मा परिचालक के मोबाईल नम्बर 636794306, द्धितीय पारी में बुकिंग कार्य दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक हरदयाल मील परिचालक 9460168714 को नियुक्त किया है।

Khatu Shyam Bus Services: मुख्य प्रबन्धक ने बताया कि मेला ग्राउन्ड सी.बी.एस. सिन्धी कैम्प एवं रेल्वे स्टेशन जयपुर के लिए प्रथम पारी प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीबीएस जयपुर सुल्तानाराम सैनी परिचालक सीबीएस जयपुर मोबाईल नम्बर 94145474090, विनोद चौबे चालक मोबाईल नम्बर 9166618764 तथा द्धितीय पारी में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक गौरा राम काजला मोबईल नम्बर 9530165504, अशोक कुमावत परिचालक मोबाईल नम्बर 9024393807 को लगाया गया है।

Khatu Shyam Bus Services: मूलसिंह चारण परिचालक 95300-85756 अपने कार्य के साथ-साथ गेला पर आवश्यक सामान की व्यवस्था करेंगे एवं मेला ग्रामजी पर टिकिट एवं ईटीआईएम करेंगे तथा ईटीआई एम चार्जिंग के लिए चार्जिंग जींग स्टेशन की व्यवस्था करेंगे।मेले में पदस्थापित समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपनी निर्धारित वर्दी में होंगे तथा किसी भी परिस्थिति में मुख्य प्रबन्धक सीकर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेगे।

गुरुग्राम (HARYANA)  से खाटूश्याम के बीच बस सेवा पुनः शुरू

Khatu Shyam Bus Services: डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आजादी के अमृत काल में हरियाणा राज्य परिवहन डिपो गुरूग्राम ने गुरुग्राम से राजस्थान के धार्मिक स्थल खाटूश्याम के लिए पुनः बस सेवा शुरू की है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान परिवहन विभाग ने लॉकडाउन की गाइडलाइन्स के चलते लंबी दूरी के रूटों की बस सेवाएं बंद कर दी थी,

बिजली दरों के रेट हरियाणा बिजली विनियामक आयोग तय करता है न कि सरकार।

लेकिन अब पड़ोसी राज्यों से सहमति मिलने के उपरांत विभिन्न रूटों पर चरणबद्ध तरीके से सभी रूटों की बस सेवाओं पुनः बहाल किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुग्राम से खाटूश्याम रूट के बीच चलने वाली बस सेवा को पुनः शुरू किया गया है।

समयसारिणी की जानकारी

Khatu Shyam Bus Services: हरियाणा राज्य परिवहन गुरुग्राम डिपो के महाप्रबंधक विकास नरवाल ने बस की समयसारिणी की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम से प्रातः 9 बजे चलने वाली यह बस प्रातः 10.30 बजे रेवाड़ी होते हुए दोपहर 3 बजे खाटूश्याम पहुंचेगी व अगले दिन प्रातः 6.30 खाटूश्याम से गुरुग्राम के लिए वापसी करेगी। गुरुग्राम से खाटूश्याम रूट के बीच ₹280 किराया निर्धारित किया गया है।

Khatu Shyam Bus Services: उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों के अन्य रूटों पर भी बस का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है। इसमें गुरुग्राम से रामनगर प्रातः 8:30 बजे वापसी में रामनगर से गुरुग्राम शाम 6:30 बजे। इसी प्रकार गुरुग्राम से लखनऊ प्रातः 5:30 बजे व वापसी में लखनऊ से गुरुग्राम प्रातः 7:00 बजे, गुरुग्राम से टनकपुर प्रातः 10:30 बजे व वापसी में टनकपुर से गुरुग्राम प्रातः 10:30 बजे का समय निर्धारित है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Nikki Murder Case: बाप ने बना दिया हत्यारा, निक्की के हत्यारे साहिल ने कबूला

Sat Feb 18 , 2023
Nikki Murder Case: दिल्ली के चर्चित निक्की मर्डर केस में हत्यारोपी साहिल गहलोत का नया कबूलनामा सामने आया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि निक्की के साथ उसका अटूट प्यार का संबंध था. दिल्ली पुलिस में पांच दिन का रिमांड काट रहे निक्की हत्याकांड […]
Nikki Murder Case

Read This More