Chardham Yatra 2023: भीड़भाड़ से बचने के मद्देनजर यात्रियों की संख्या को सीमित कर दिया गया है. यही वजह है कि चारधाम यात्रा के लिए पहले चरण में केदारनाथ के लिए हर रोज 9000 और बदरीनाथ के लिए 10000 रजिस्ट्रेशन ही किए जाएंगे
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर बिगुल बज चुका है. चारधाम यात्रा पर आने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है. यह रजिस्ट्रेशन से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किए जा रहे हैं. हालांकि, अभी चारधाम यात्रा के अंतर्गत सिर्फ केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं. अन्य दो धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के लिए रजिस्ट्रेशन उस वक्त आरंभ किया जाएगा, जब इनके कपाट खुलने की तिथि तय हो जाएगी
Chardham Yatra 2023: भीड़भाड़ से बचने के मद्देनजर यात्रियों की संख्या को सीमित कर दिया गया है. यही वजह है कि चारधाम यात्रा के लिए पहले चरण में केदारनाथ के लिए हर रोज 9000 और बदरीनाथ के लिए 10000 रजिस्ट्रेशन ही किए जाएंगे. हालांकि केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की क्षमता क्रमशः 15000 और 18000 तय की गई है. इसका मतलब यह है कि दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 फीसद ही रजिस्ट्रेशन होंगे. शेष पंजीकरण उन श्रद्धालुओं लिए होंगे, जो एक साथ चारों धामों के दर्शन के लिए आते हैं. चलिए जानते हैं, आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं…
10वीं पास के लिए CISF में कांस्टेबल पद पर नौकरी का मौका, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Chardham Yatra 2023: वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद आसान प्रोसेस है. registrationandtouristcare.uk.gov. in is a good place to start. Registering and logging in is as simple as 1, 2, 3, and… हालांकि, एक मोबाइल नंबर से कितने यात्रियों का रजिस्ट्रेशन होगा, फिलहाल इसे लेकर कोई संख्या तय नहीं हुई है. केवल यात्रा के लिए 50 की संख्या निर्धारित की गई है.
व्हाट्सएप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन
Chardham Yatra 2023: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के जरिए भी आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको 8394833833 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको इस व्हाट्सएप नंबर पर yatra टाइप करके भेजना होगा. इसके बाद उधर से मेसेज के जरिए ही कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देते हुए आप बड़ी आसानी से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी रजिस्ट्रेशन
Chardham Yatra 2023: ऑनलाइन वेबसाइट और व्हाट्सएप माध्यमों के अलावा चारधाम यात्रा के लिए एक टोल फ्री नंबर 01351364 भी जारी किया गया है. आप यहां पर भी संपर्क कर सकते हैं गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ के 25 अप्रैल व बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें