News For PNB Customers: पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक जल्द ही अपने ग्राहकों को खुशखबरी दे सकता है। पीएनबी डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की लिमिट में बदलाव करने की तैयारी में है।
सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुश खबरी है। देश के बड़े बैंकों में से एक पीएनबी जल्द ही डेबिट कार्ड लेनदेन की सीमा को संशोधित करने जा रहा है। उसी के संबंध में बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है और कहा है, प्रिय ग्राहकों, बैंक शीघ्र ही हाई एंड वैरिएंट के डेबिट कार्ड लेनदेन की सीमा को संशोधित करेगा। आइए जानते है पीएनबी के इस नए बदलाव के बाद कस्टमर्स पर क्या असर पड़ने वाला है।
इन कार्ड पर बढ़ेगी लिमिट
News For PNB Customers: पीएनबी के अनुसार, मास्टर कार्ड, रुपे और वीज़ा गोल्ड डेबिट कार्ड के सभी प्लेटिनम वेरिएंट के लिए दैनिक एटीएम नकद निकासी की सीमा 50,000 रुपए से बढ़कर 1,00,000 रुपए हो जाएगी। जबकि दैनिक पीओएस सीमा 1,25,000 रुपए से बढ़ाकर 1,00,000 रुपए कर दी जाएगी।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
News For PNB Customers: बैंक ने कहा कि रूपे सेलेक्ट और वीज़ा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के लिए एटीएम कैश विदड्रॉल कैप को मौजूदा 50,000 रुपए से बढ़ाकर 1,50,000 रुपए किया जाएगा। इन कार्डों के लिए पीओएस लेनदेन की दैनिक सीमा 1,25,000 रुपए से 5,00,000 रुपए तक बढ़ जाएगी।
इन कार्ड पर बढ़ेगी लिमिट
News For PNB Customers: पीएनबी के अनुसार, मास्टर कार्ड, रुपे और वीज़ा गोल्ड डेबिट कार्ड के सभी प्लेटिनम वेरिएंट के लिए दैनिक एटीएम नकद निकासी की सीमा 50,000 रुपए से बढ़कर 1,00,000 रुपए हो जाएगी। जबकि दैनिक पीओएस सीमा 1,25,000 रुपए से बढ़ाकर 1,00,000 रुपए कर दी जाएगी।
बैंक ने कहा कि रूपे सेलेक्ट और वीज़ा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के लिए एटीएम कैश विदड्रॉल कैप को मौजूदा 50,000 रुपए से बढ़ाकर 1,50,000 रुपए किया जाएगा। इन कार्डों के लिए पीओएस लेनदेन की दैनिक सीमा 1,25,000 रुपए से 5,00,000 रुपए तक बढ़ जाएगी।
धोखाधड़ी से बचने के उपाय
News For PNB Customers: News For PNB Customersकार्ड धोखाधड़ी से संबंधित अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए, PNB ने अपनी वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण संदेश पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि प्रिय ग्राहक, कृपया अपने खाते/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग/पासवर्ड/ के किसी एक विवरण के साथ साझा न करें।
पिन नंबर/ओटीपी/ईमेल-आईडी। ऐसी जानकारी मांगने वाले ई-मेल/कॉल/एसएमएस कपटपूर्ण हैं और ये कभी भी बैंक/आरबीआई/आयकर/पुलिस प्राधिकरण/कॉल सेंटर से नहीं आए हैं। इनमें से किसी भी संदिग्ध गतिविधि के मामले में, कृपया तुरंत अपना पासवर्ड/पिन बदलें। इसके लिए बैंक की कोई देनदारी नहीं है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें