Take Kideny: पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि दो साल पहले उसके पति के फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर उसने किडनी डोनेट (Kidney Donate) का विज्ञापन(Advertisement) देखा था. महिला ने यूं ही उसपर ओके लिख दिया था. जिसके बाद आरोपियों ने महिला से संपर्क किया था
हरियाणा के फरीदाबाद में पति को सरकारी नौकरी देने का लालच देकर एक महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) विकास अरोड़ा ने एसीपी ओल्ड को जाचं और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
Take Kideny: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार मामले में छह आरोपी हैं, जिसमें क्यूआरजी अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फेसबुक अकाउंट पर उसने किडनी डोनेट का विज्ञापन देखा था
Take Kideny: पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि दो साल पहले उसके पति के फेसबुक अकाउंट पर उसने किडनी डोनेट का विज्ञापन देखा था. महिला ने यूं ही उसपर ओके लिख दिया था. जिसके बाद आरोपियों ने महिला से संपर्क किया था. महिला का कहना है कि हालांकि, उसने किडनी डोनेट करने से मना कर दिया था, लेकिन आरोपियों ने महिला की किडनी के बदले उसके पति को सरकारी नौकरी का ऑफर दिया था.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Take Kideny: आरोपियों ने पीड़ित महिला के फर्जी कागजात अपनी पत्नी के नाम से बनवाए. अगस्त 2022 में क्यूआरजी अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मिलकर महिला की किडनी ट्रांसप्लांट करवा दी. महिला की शिकायत मिलने पर इस प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें