Womans Abdomen: एक सफाईकर्मी ने मृत महिला का ब्लेड से पेट चीरकर गर्भस्थ शिशु निकला

Estimated read time 1 min read

Womans Abdomen: राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस के बाद प्रदेश के महिला बाल विकास विभाग ने जबलपुर एसपी को पत्र लिखा है.इसमें अब तक इस मामले में की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा माँगा गया है.

Womans Abdomen
Womans Abdomen

जबलपुर:  (Jabalpur) (National Commission for Women) . . .राष्ट्रीय महिला आयोग ने क्या आदेश दिए हैं

Womans Abdomen: राष्ट्रीय महिला आयोग के नोटिस के बाद प्रदेश के महिला बाल विकास विभाग ने जबलपुर एसपी को पत्र लिखा है.इसमें अब तक इस मामले में की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा माँगा गया है.इस पूरी घटना को लेकर जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल अभी मामले की जाँच जारी होने की बात कह रहे हैं.

यहां बता दे कि 17 सितंबर 2022 को राधा पटेल नाम की एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी.मौत के बाद गर्भस्थ शिशु को अलग दफनाने की प्रथा है.इसके चलते मृतका के पति गोपी पटेल ने मुक्तिधाम में एक सफाईकर्मी से ब्लेड से महिला का पेट कटवाया था.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

इसके बाद गर्भस्थ शिशु को दफनाकर महिला का अलग से अग्नि संस्कार किया गया था.इस घटना के बाद मृतका की माँ ने ससुराल पक्ष पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इस अमानवीय कृत्य पर भी कार्रवाई की मांग की थी.

राष्ट्रीय महिला आयोग से किसने की थी शिकायत

Womans Abdomen: जबलपुर की एक सामाजिक कार्यकर्ता सृष्टि सोनी ने राष्ट्रीय महिला आयोग से इस मामले की शिकायत की थी.उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने  जबलपुर पुलिस से जवाब-तलब किया है. आयोग ने पुलिस को इस मामले सख्त कार्रवाई करने और कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

 

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMMTi9Aow9I7bAg?ceid=IN:en&oc=3

You May Also Like

More From Author