Live With Lover Nephew: राजस्थान में एक बार फिर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां का अपने 19 साल के भांजे पर दिल आ गया.
चूरू: राजस्थान में एक बार फिर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां का अपने 19 साल के भांजे पर दिल आ गया. भांजे के प्यार में पागल मामी अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी भांजे के पास चली आई.
Live With Lover Nephew: दोनों अब लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. वे आगे भी साथ रहना चाहते हैं. इसके लिए कानून का सहारा लेने के लिए वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस रिश्ते के बारे में जब महिला के मायके और ससुराल वालों को पता लगा तो उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है.
पिछले साढ़े चार साल से एक दूसरे से प्यार
Live With Lover Nephew: प्रेमी जोड़े ने बताया कि वे दोनों पिछले साढ़े चार साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं. इस बारे में एक साल पहले जब महिला ने अपने परिजनों को बताया तो पति और परिवार वालों ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में दोनों के प्यार पर पहरा बिठा दिया गया. उसके बाद बीते 19 दिसंबर को महिला अपने ससुराल वालों को बिना बताए ही रतनगढ़ में अपने प्रेमी भांजे के पास पहुंच गई. उसके बाद दोनों ने सोमवार को रतनगढ़ कोर्ट से रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट बनवा लिया
महिला की शादी eleven साल पहले हुई थी
Live With Lover Nephew: महिला ने बताया कि वह चूरू की रहने वाली है. उसकी शादी करीब eleven साल पहले सीकर के युवक के साथ हुई थी. साढ़े चार साल पहले उनका भांजा सीकर अपने ननिहाल आया था. वह रतनगढ़ का रहने वाला है.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
इस दौरान दोनों में हुई बातें मुलाकातें जल्द ही प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. लेकिन जब परिजनों को पता चला तो वहां हंगामा मच गया. महिला ने बताया कि पति ने उसके साथ मारपीट की और चेतावनी दी कि वह भांजे से नहीं मिलेगी.
प्रेमी भांजे ने प्रेमिका मामी को होटल में रखा
Live With Lover Nephew: वहीं भांजे के पिता ने भी उस पर पहरा लगा दिया. उसकी निगरानी रखी जाने लगी. लेकिन भांजे के प्यार में पागल मामी ने दो दिन पहले 19 दिसंबर को पति, बच्चों और ससुराल को छोड़ दिया. वह अपने प्रेमी भांजे के पास रतनगढ़ आ गई. वहां प्रेमी भांजे ने उसे एक होटल में रखा. वहां रहते हुए लिव इन का सर्टिफिकेट बनवा लिया. महिला का प्रेमी भांजा अपने पिता के साथ टैंट का काम करता है.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें