Pensioners: खुशखबरी! अब पेंशनर्स किसी भी टाइम जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, जानें कैसे

Estimated read time 1 min read

Pensioners: अगर आप भी पेंशनर्स हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही पेंशनभोगियों को लेकर एक द्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि पेंशनभोक्ता अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. जो जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा.

Pensioners
Pensioners

अगर आप भी पेंशनर्स हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही पेंशनभोगियों को लेकर एक द्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि पेंशनभोक्ता अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. जो जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा.

GST Inspector Caught: 2 हजार की रिश्वत लेते GST इंस्पेक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

इससे पहले हर साल के नवंबर महीने में पेंशनभोगियों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता था. बिना रुकावट पेंशन पाने के लिए पेंशनधारकों को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट देना होता है. इसी से पता चलता है कि पेंशन पाने वाला जीवित है या नहीं.

Pensioners
Pensioners

 

एक साल होगी वैधता

ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है कि EPS-95 के पेंशनधारी अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. यह जमा करने की तारीख से 1 साल के लिए वैध होगा. यानी अब नवंबर महीने में ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के झंझट से करोड़ों पेंशनधारियों को मुक्ति मिल जाएगी.

यहां जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पेंशनधारी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक और पोस्ट ऑफिस में भी इसे जमा कराया जा सकता है.

घर बैठे भी कर सकते हैं जमा

घर बैठे भी आप जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं. इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस भी जाने की जरूरत नहीं है. पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के मुताबिक, 12 सरकारी बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग अलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का उपयोग करके पेंशनधारी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author