Girl Tried to Trap: महाराष्ट्र के ठाणे में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे पार्टी करने के लिए अपने ही घर से ज्वेलरी चुराकर उसे सौंप दी. इसके बाद ज्वेलरी बेचकर जमकर पार्टी की.
लड़की ने इस मामले में अपने एक दोस्त को भी फंसाने की कोशिश की. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने लड़की और उसके बॉयफ्रेंड सहित ज्वेलरी खरीदने वाले पर केस दर्ज कर लिया है.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक लड़की और उसके प्रेमी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि लड़की ने कथित तौर पर अपने घरवालों के जेवरात अपने प्रेमी को दे दिए थे, जिससे वे दोनों मिलकर बर्थडे पार्टी कर सकें. सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश सोनवणे ने बताया कि लड़की ने खुद को और अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए एक नाबालिग दोस्त को भी फंसाने की कोशिश की.
घर से जेवरात चोरी कर उसे सौंप दिए
Girl Tried to Trap: दरअसल, 7 जनवरी को लड़की ने शहर में कपूरबावड़ी पुलिस से शिकायत कर कहा कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली हैं और अब उसे वह पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रहा है.लड़की ने पुलिस से कहा कि इसकी वजह से मजबूर होकर उसने अपने घर से जेवरात चोरी कर उसे सौंप दिए. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़के ने पूछताछ की और कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने चेक किए.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
खुद को और बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए लड़की ने गढ़ी कहानी
Girl Tried to Trap: एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक आखिरकार जांच के बाद पुलिस को पता चला कि लड़की ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को गहने दे दिए थे और उसे बचाने के लिए उसने दूसरे नाबालिग लड़के को फंसाने की कोशिश की. उस पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया.
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें