Stole The Mobile Tower: पटना में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि अब एक घर की छत पर लगा मोबाइल टावर ही चोरी हो गया।
घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जी बाग की है, जहां एक घर की छत पर लगे मोबाइल टॉवर की चोरी कर ली गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह मोबाइल टॉवर 2006 में लगाया गया था और एयरसेल कंपनी का था। लेकिन बाद में इसे GTL कंपनी ने खरीद लिया था।
GTL कंपनी के कर्मी बताकर
Stole The Mobile Tower: दरअसल, मोबाइल टॉवर जिस मकान पर लगा था, वहां कुछ लोग पहुंचे और खुद को GTL कंपनी के कर्मी बताकर 4 घंटे तक मोबाइल टॉवर खोल कर निकल गए। कंपनी के मैनेजर को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसकी तरफ से पीरबहोर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ऑस्कर 2023 के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ हुई शॉर्टलिस्ट
Stole The Mobile Tower: पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मोबाइल टॉवर की कुल कीमत 8 लाख 32 हजार रुपये बताई जा रही है
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें