Two Loco Pilots Died: झारखंड से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां रेल इंजन बदलने के दौरान दो लोका पायलट की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी सामने आते ही रेल प्रशासन में खलबली मची है। जीआरपी और रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल इंजन बदलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो लोको पायलट की मौत हो गई। यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां में शुक्रवार देर रात हुई। बताया गया कि चक्रधरपुर रेल मंडल में पदास्थापित दो लोको पायलट राजखरसवां में इंजन बदल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने दोनों चालकों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
Two Loco Pilots Died: इस हादसे में जान गंवाने वाले ट्रेन चालकों की पहचान डीके सहाना और मो. अख्तर आलम के रूप में हुई है। टीके साहाना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जबकि मो अख्तर आलम बनपुर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना फैलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना के बाद मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी भी पहुंचे। इसके बाद रेल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना दोनों लोको पायलट के परिजनों को दे दी गई है। जिसके बाद उनके घर में कोहराम मचा है।
देर रात इंजन बदलने के दौरान हुआ हादसा
Two Loco Pilots Died: हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजकर 18 मिनट पर दोनों लोको पायलट नीचे पटरी पर उतरकर रेल इंजन बदलने का काम कर रहे थे, तभी दूसरी रेल लाइन में तेज रफ्तार में आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ने दोनों लोको पायलट को अपनी चपेट में ले लिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
रेलवे ने हादसे पर जांच के दिए निर्देश
Two Loco Pilots Died: स्थानीय रेल कर्मी घटना के बाद दोनों लोको पायलट को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले आए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों का शव रेलवे अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। इधर रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की जांच के निर्देश दिए गए है। देर रात हुई इस घटना से रेलकर्मियों में दहशत का माहौल है।
इधर आज सुबह करीब 8.30 बजे शवों का पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया। जहां पर सीनियर डीपीओ हरिताश रंजन, रेलवे अस्पताल के डॉक्टर जी सोरेन समेत लोको पायलट और अन्य कर्मी पहुंचे थे। इधर, रेलवे ने हादसे पर जांच के निर्देश दिए।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें