US Dollar: गुटखे का पैकेट पड़ने से निकले डॉलर एक आदमी बना लखपति कही आप भी तो ये गुटका खाते है

Estimated read time 1 min read

US Dollar: अमेरिकी डॉलर का यह नोट गुटखे के सिर्फ एक पाउच से नहीं, बल्कि इस तरह के करीब two hundred पाउच से निकले हैं. गुटखे के पाउच से कुल four hundred अमेरिकी डॉलर निकले हैं, जिनकी भारतीय करेंसी में कीमत करीब 32 लाख रुपए है.

US Dollar in Gutkha pouches: सोचिए, चंद रुपए कीमत वाले गुटखे का पाउच आप फाड़ें और उसके भीतर से a hundred डॉलर का नोट निकल आए, तो कैसा रहेगा. और यह बात यहीं पर खत्‍म न हो. आप एक-एक कर गुटखे के तमाम पैकेट फाड़ते जाएं और उसके भीतर से डॉलर निकलते जाएं.

 

भले ही आपको यह बात किसी सपने की तरह लग रही हो, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. गुटखे के पैकेट से एक-एक कर four hundred अमेरिकी डॉलर निकले हैं. गुटखे के पैकेट से निकले इन four hundred अमेरिकी डॉलर का आंकलन भारतीय रुपए में करें तो यह राशि करीब 32.seventy eight लाख रुपए बनती है.

तस्‍करी से जुड़ा है यह मामला

US Dollar: गुटखे के पाउच से डॉलर निकलने की यह घटना कोई चमत्‍कार नहीं, बल्कि विदेशी मुद्रा की तस्‍करी से जुड़ा एक मामला है. दरअसल, एयरपोर्ट पर कस्‍टम की लगातार बढ़ती चौकसी और सख्‍ती को देखते हुए तस्‍करों ने four hundred अमेरिकी डॉलर को अलग-अलग गुटखे के पाउच में पैक कर दिया था.

अमेरिकी डॉलर से भरे गुटखे के इन पाउच को कोलकाता एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए रवाना होना था. योजना के तहत, तस्‍करों ने इन गुटखों के पाउच को अपने सामान के बीच रखकर चेक-इन करा दिया था. अबतक तस्‍करों की योजना के मुताबिक सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था.

इस तरह पकड़़ में आए तस्‍कर

US Dollar: तस्‍करों ने भले ही अपनी तरफ से पुख्‍ता योजना तैयार कर रखी थी, लेकिन उन्‍हें यह नहीं पता था कि इस पूरे मामले की भनक कोलकाता कस्‍टम की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) को लग चुकी थी. कस्‍टम ने चेक-इन प्राॅसेस से ठीक बाद इन गुटखों को पैकेट को अपने कब्‍जे में ले लिया.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

उधर, अमेरिकी डॉलर का कंसाइनमेंट ले जा रहा तस्‍कर विमान में सवार हो चुका था. उसे अब टेकऑफ होने का इंतजार था. इसी बीच, कस्‍टम एआईयू की टीम ने इसको विमान से हिरासत में ले लिया. इसकी मौजूदगी में सभी गुटखों के पैकेट को फाड़ा गया और four hundred अमेरिकी डॉलर बरामद कर लिए गए.

बदली `किस्‍मत` और पहुंच गए जेल

US Dollar: फ्लाइट टेकऑफ के साथ, इस तस्‍कर को अपने तमाम सपने पूरे होते दिख रहे थे, लेकिन यहीं पर किस्‍मत पटली और वह कस्‍टम आधिकारियों की पकड़ में आ गया. कस्‍टम एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने बरामद विदेशी करेंसी को अपने कब्‍जे में लेकर आरोपी तस्‍कर को गिरफ्तार कर लिया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author