Vande Bharat Train: 180 किमी/घंटे की रफ्तार में पानी का गिलास तक नहीं हिला, 18 मुल्कों में वंदे भारत की चर्चा

Vande Bharat Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश के बाद महज डेढ़ साल के अंदर वंदे भारत का निर्माण किया गया और उसे चलाया गया. अब इसकी चर्चा दुनिया 18 बड़े देशों में हो रही है.

वंदे भारत एक्सप्रेस( Vande Bharat Train) की कामयाबी की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है. वर्षों तक रेलवे टेक्नोलॉजी का आयात करने वाला भारत कैसे इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गया?

Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

इस बात की चर्चा दुनिया 18 बड़े देशों में हो रही है. खुद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बारे में खुलकर बताया. एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की इस हाई स्पीड ट्रेन के निर्माण से लेकर कामयाबी के किस्सों के बारे में बताया.

भारत में वर्ल्ड क्लास ट्रेन

Vande Bharat Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत की कल्पना का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि आज से करीब 5 साल पहले 2017 में पीएम मोदी ने कहा था कि हमें भारत में वर्ल्ड क्लास ट्रेन लेकर आनी है लेकिन इसका डिजाइन व निर्माण देश में ही करना होगा.

विदेशी ट्रेनों की नकल नहीं, 100 फीसदी स्वदेशी

Vande Bharat Train: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जहां हमारी सोच खत्म हो जाती है वहां से पीएम मोदी की सोच शुरू होती है इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस आज देश और दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है. वे हमेशा आगे की सोचकर चलते हैं. उन्होंने 2017 में कहा कि हमें विश्वस्तरीय ट्रेन, रेलवे स्टेशन और पैसेंजर के ट्रैवल एक्सीपीरियंस को बेहतर बनाना है.

Vande Bharat Train
Vande Bharat Train

इससे पहले जब भी रेलवे के आधुनिकीकरण की बात आती थी तो हमारे अधिकारी जर्मनी और फ्रांस जाकर नई ट्रेन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी जुटाते थे, लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा बल्कि हमें देश के अंदर ही वर्ल्ड क्लास ट्रेन का निर्माण और उनके डिजाइन को विकसित करना होगा.

अगला लक्ष्य 220 किमी/ घंटे की रफ्तार

Vande Bharat Train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश के बाद महज डेढ़ साल के अंदर वंदे भारत का निर्माण किया गया और उसे चलाया गया. इसके बाद लगातार पैसेंजर्स सेफ्टी समेत अन्य मुद्दों पर काम किया गया. दुनिया में केवल 8 देश ऐसे हैं जिन्होंने 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन बनाई है. इसलिए वंदे भारत देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

बड़ा झटका! अब इन 5 बैकों के ग्राहक खाते से नहीं निकाल पाएंगे पैसा, RBI ने जारी किया आदेश

अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि 180 किलोमीटर प्रति घंटे की से चलने के बावजूद वंदे भारत एक्सप्रेस में गिलास में रखा पानी तक नहीं गिरा, यह देखकर पूरी दुनिया हिल गई. रेलवे के क्षेत्र में भारत की इस उपलब्धि को देखकर 18 देशों में वंदे भारत की चर्चा हुई.

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

ट्रेन से होने वाला शोर एयर ट्रैफिक से 100 गुना कम

Vande Bharat Train: वहीं, इस ट्रेन से होने वाला शोर एयर ट्रैफिक से 100 गुना कम है.उन्होंने कहा कि 3 साल के अंदर भारत रेलवे टेक्नोलॉजी निर्यातक होगा. हमारी सोच अब बदल गई. हमारे टेक्निशयन अब कह रहे हैं कि हमें और समय व अवसर दीजिये हम 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन बनाएंगे.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

Share This:

Next Post

Horoscope/ Rashifal 26 February: आज का राशिफल 26 फरवरी 2023

Sun Feb 26 , 2023
Horoscope/ Rashifal 26 February: आज का राशिफल यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप […]
Horoscope/ Rashifal 26 February:

Read This More