2 Brothers Died: राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिता-चाचा की मौत हो गई। वहीं उनके साथ डॉक्टर को दिखाने जा रही 8 साल की मासूम बॉडी के पास बैठी बिलखती रही। जिसने भी यह नजारा देखा एक बार को तो उसकी आंखे भी भर आई।
राजस्थान के पाली जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां देर रात एक सड़क एक्सीडेंट में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इन दोनों के साथ एक बच्ची भी थी। गनीमत रही कि वह बच गई। दरअसल इन तीनों लोगों को एकदम तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी थी।
2 Brothers Died: टक्कर लगने के बाद बच्ची तो साइड में जा गिरी। लेकिन गाड़ी इन दो सगे भाइयों के ऊपर से निकल गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक की मौत के बाद तो उसका दिल सड़क पर आ गिरा जो कई देर तक धड़कता रहा। पाली सदर थाना मामले की जांच कर रही है।
बच्ची को दिखाने जा रहे थे हॉस्पिटल, रास्ते में मिल गई मौत
2 Brothers Died: हादसा पाली जिले के सदर थाना इलाके में पणिहारी बाईपास पर हुआ। यहां टीचर गणेशराम और राकेश दोनों गणेश राम की बेटी को हॉस्पिटल में दिखाने के लिए लेकर जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्होंने टक्कर मार दी। घटना के बाद गाड़ी ने दोनों को कुचल दिया। और गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
2 Brothers Died: आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां के दोनों को सबको हॉस्पिटल लाया गया। अज्ञात गाड़ी की टक्कर लगने के बाद 8 साल की मासूम गुंजन सड़क किनारे जा गिरी । ऐसे में उसे केवल हल्की चोट आई और वह बच गई। घटना के बाद मासूम अपने पिता और चाचा को उठाने की कोशिश करती रही और उनके पास बैठकर रोने लगी। जिसने नजारा देखा एक बार को उसकी आंखे नम हो उठी।
घर में पसरा मातम, आज होगा दोनो का अंतिम संस्कार
2 Brothers Died: पुलिस ने बताया कि गणेशराम की बेटी गुंजन को अस्थमा की लंबे समय से शिकायत थी। ऐसे में उसके पिता और चाचा उसे पाली के ही बांगड़ हॉस्पिटल में दिखाने के लिए आए थे। जब वह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
घटना में मृत गुंजन के पिता गणेशराम सरकारी टीचर है। जबकि चाचा राकेश सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। आज गमगीन माहौल के बीच दो सगे भाइयों का अंतिम संस्कार होगा। परिवार के लोग बेसुध है।पता नहीं था कि एक साथ घर के दोनों चिराग बुझ जाएंगे। फिलहाल घर में मातम पसरा हुआ है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें