Shardha Mruder Case: लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपित आफताब अमीन पूनावाला से पूछताछ के दौरान कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। इस बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिसने दिल्ली पुलिस के भी होश उड़ा दिए।
इससे यह भी पता चला है कि आखिर 18 मई, 2022 को मारी गई श्रद्धा वालकर का राज सामने आने में 6 महीने का वक्त क्यों लगा? राज छिपाने के लिए शातिर अपराधी आफताब ने कई ऐसे जाल बुने हैं कि श्रद्धा की हत्या की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की उलझन भी बढ़ गई है।
तीन जगह फेंके शव के टुकड़े
Shardha Mruder Case: दरअसल, आफताब पर आरोप है कि 18 मई की रात 9-10 के बीच न केवल उसने श्रद्धा को मारा, बल्कि शव छिपाने के इरादे से बाथरूप में ले जाकर 35 टुकड़े किए। फिर कई दिनों तक रोजाना आधी रात को वह श्रद्धा के शव के टुड़कों को रेफ्रीजरेटर से निकालता और महरौली के जंगलों को फेंक आता।
यह भी पता चला है कि श्रद्धा के शव के टुकड़े आफताब ने महरौली के जंगल के अलावा मैदानगढ़ी के तालाब और गुरुग्राम के जंगल में भी फेंके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या से बचने के लिए शव के टुकड़े फेंकने के लिए मोबाइल फोन घर पर छोड़कर जाता था।
कमरे में मोबाइल और हाथों में होते थे श्रद्धा के शरीर के टुकड़े
Shardha Mruder Case: आरोपित आफताब पूनावाला ने श्रद्धा हत्याकांड का राज छिपने के लिए पूरा प्लान तैयार किया था। वह रात को जब घर से निकलता तो मोबाइल फोन कमरे पर ही छोड़कर निकलता था, जिससे जांच के दौरान उसकी लोकेशन घर पर मिले। मोबाइल फोन कमरे में छोड़ने के बाद श्रद्धा के शरीर के टुकड़े एक सूटकेस नुमां पैकेट में रखता था, जिससे लगे कि वह किसी अन्य काम से जा रहा है।
सुबह 4 बजे जाने का भी मिला फुटेज
Shardha Mruder Case: यह भी पता चला है कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े आफताब ने अक्टूबर तक ठिकाने लगाए गए थे, जिससे उस पर कोई शक नहीं करे। पिछले सप्ताह 19 नवंबर को जारी सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सुबह तकरीबन 4 बजे एक बहुत ही छोटे सूटकेस को लेकर निकला था।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Shardha Mruder Case: इससे यह जाहिर होता है कि आफताब ने फुर्सत से श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को जगह-जगह फेंका है। यही वजह है कि दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के शव के टुकड़ों को तलाशने के लिए महरौली के जंगल और गुरुग्राम के जंगल एरिया के अलावा मुंबई में भायंदर की खाड़ी तक जाना पड़ा। हैरत की बात यह है कि शव के टुकड़ों के रूप में हड्डियां तो मिल रही हैं, लेकिन यह श्रद्धा की हैं? यह पता अब तक नहीं चल पाया है।
दिल्ली पुलिस ने जांच की कड़ी में आफताब से पूछताछ के आधार पर 5 बड़े चाकू बरामद किए हैं, लेकिन आरी अब तक बरामद नहीं हो पाई है, जिससे श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए गए। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने आफताब के कमरे से कई सामान बरामद किए हैं, जिसमें श्रद्धा के कपड़े भी शामिल हैं।
श्रद्धा के शव टुकड़े होते थे फ्रिज में, कमरे में आती थी गर्लफ्रेंड्स
Shardha Mruder Case: दिल्ली पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आफताब ने रेफ्रीजरेटर में श्रद्धा के शव के टुकड़े रखे और उन्हें धीरे-धीरे फेंकता था। इस बीच यह भी पता चला है कि श्रद्धा की हत्या के 20-25 दिन के बाद ही बंबल ऐप के जरिये 20 से अधिक गर्लफ्रेंड बनाई थीं। इनमें से ज्यादातर उसके घर पर आईं। यह भी कम चौंकाने वाला नहीं है कि श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज में होते थे और उसकी गर्लफ्रेंड उसकी बांहों में।
अगरबत्ती और परफ्यूम का करता था खूब इस्तेमाल
Shardha Mruder Case: जांच में यह भी पता चला है कि श्रद्धा हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शरीर के टुकड़ों से जरा सी भी बदबू नहीं आए, इसके लिए वह परफ्यूम का अधिक इस्तेमाल करता था और जब उसकी गर्लफ्रेंड आती थीं, वह पहले से ही अगरबत्ती जलाकर रखता था।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें