Corona is Increasing: कोरोना देश में यहां सबसे ज्यादा केस को लेकर 8 जिले बढ़ा रहे टेंशन

Estimated read time 1 min read

Corona is Increasing: चीन में जारी कोरोना के कहर के बीच भारत एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। देश के आठ जिलों में कोरोना की बढ़ने की रफ्तार पांच फीसदी से ज्यादा है। वहीं, भारत मेंतीन दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना एक फीसदी सेअधिक रफ्तार से बढ़ रही है।

हालांकि राहत की बात यह हैकि भारत मेंकोविड-19 की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर है। यह जानकारी देश के राज्यों/प्रयोगशालाओं द्वारा आईसीएमआर के पोर्टल पर 16-22 दिसंबर के बीच दर्जआंकड़ों सेमिली है।

Corona is Increasing
Corona is Increasing

डरा रहेइन जिलों के आंकड़े

Corona is Increasing: देश के 684 जिलों सेमिलेआंकड़ों के अनुसार, भारत मेंआठ जिलों मेंकोरोना वायरस संबंधी संक्रमण दर पांच फीसदी सेअधिक है। इनमेंअरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88), मेघालय का री भोई (9.09), राजस्थान का करौली (5.71) और गंगानगर (5.66), तमिलनाडु का डिंडिगुलगु (9.80) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66) शामिल हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लूमेंसंक्रमण दर 14.29 फीसदी और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 फीसदी दर्जकी गई।

एम्स नई दिल्ली के पूर्वनिदेशक डॉक्टर रणदीप

Corona is Increasing: गुले गुरिया नेकहा कि कुल मिलाकर, कोविड मामलों मेंकोई अप्रत्याशित वृद्धि नहीं हुई है। भारत वर्तमान में एक ठीक स्थिति में है। भारत में लोगों को हाइब्रिड इम्युनिटी डेवलप होनेके कारण प्राकृतिक प्रतिरक्षा के लाभ की स्थिति है। हालांकि हमेंसतर्क रहने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने की जरूरत है।

इन जगहों का ऐसा हाल

Corona is Increasing: आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में संक्रमण दर 1.13, दक्षिण गोवा में 1.10 और उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.67 फीसदी है। केरल के आठ जिलों में संक्रमण दर एक फीसदी सेअधिक है। इसमेंपथानामथिट्टा (2.30), कोट्टयम (2.16), कोलम (1.97), एर्नाकुलम (1.85), इडुकी (1.31), कन्नौर (1.29), तिरुवनंतपुरम (1.15) और कोझिकोड में 1.04 फीसदी संक्रमण दर दर्जकी गई है।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

Corona is Increasing: वहीं, राजस्थान के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत सेअधिक रही है। इसमें करौली (5.71), गंगानगर (5.66), नागौर (4.88), जयपुर (3.37), भरतपुर (1.85) चूरू (1.72), झुंझनू (1.59) और आमेर मेंयह दर 1.39 फीसदी दर्जकी गई है। कर्नाटक के बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में संक्रमण दर 1.98 फीसदी है।

रविवार को 24 घंटे मेंआए कुल 227 नए मामले

Corona is Increasing: आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 फीसदी, मंडी में 1.89 फीसदी और शिमला मेंकोविड-19 की संक्रमण दर 1.50 फीसदी दर्जकी गई है। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में 3.30, डोडा में 1.64 और अनंतनाग में यह 2.33 फीसदी है।

महाराष्ट्र के अकोला में 1.63, पुणे में 1.15 और पंजाब के श्री मुख्तर साहिब में 1.15, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संक्रमण दर 2.48 फीसदी दर्जकी गई। रविवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे मेंकोविड-19 के 227 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इलाज करा रहेमरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 हो गई है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author