चीनी सैनिकों को बहुत अधिक चोटें आईं, भारतीय सैनिक एक इंच भी नहीं हिले

India China Tawang Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना और चीनी आर्मी के बीच हुए हिंसक झड़प को लेकर माहौल तनावपूर्ण है। आज संसद में विपक्षी दल हंगामे के मुड में है। वहीं तवांग की सैटेलाइट इमेज सामने आई है। साथ ही अरुणाचल के भाजपा सांसद तपीर गाओ का बड़ा बयान भी सामने आया है।

India China Tawang Clash: भारत-चीन के सेना के बीच अरुणाचल के तवांग में हुए हिंसक झड़प को लेकर दो नई बातें सामने आई है। पहली तो इस घटनास्थल का सैटेलाइट इमेज सामने आया है, दूसरी अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तपीर गाओ का इस मुद्दे पर बड़ा बयान सामने आया है। ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एकाउंट, डायमेन सिमोन ने अपने ट्ववीटर पर यांगसे की सैटेलाइट इमेज जारी की है।

इस इमेज में यांगसे से सटी एलएसी के दूसरी तरफ चीन का एक बॉर्डर विलेज दिख रहा है। जिसे चीन ने हाल ही में तैयार किया है। दूसरी ओर तवांग झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुणाचल के भाजपा सांसद तपीर गाओ ने कहा कि इस झड़प में चीनी सैनिकों को बहुत अधिक चोटें आईं है। सीमा पर भारतीय सैनिक एक इंच भी नहीं हिलेंगे। उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया। मालूम हो कि सोमवार शाम भारत-चीन के बीच अरुणाचल के तवांग सेक्टर में झड़प की बात सामने आई थी।

चीन से 20 से ज्यादा सैनिक हुए घायल

मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सेना में हिंसक झड़प हुआ। जिसमें भारतीय सेना की दृढ़ता के कारण चीन के 20 से ज्यादा सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। भारत के भी आधा दर्जन सैनिक घायल हुए हैं। घटना के बाद भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सीमा पर शांति बहाल करने के लिए दोनों देशों के कमांडर्स के बीच फ्लैग-मीटिंग हुई है।

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

सैटेलाइट इमेज में बॉर्डर के पास चीनी गांव दिख रहा

ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एकाउंट, डायमेन सिमोन की ओर से जारी सैटेलाइट इमेज में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि भारत-चीन सीमा (LAC) के पास चीन ने बॉर्डर विलेज को बसाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह गांव पूर्व-सैनिकों के लिए बनाया गया है। युद्ध के दौरान इन गांवों को सैनिकों के बैरक में आसानी से बदला जा सकता है। सैटेलाइट इमेज में इस बॉर्डर विलेज से एलएसी तक जाने वाली सड़क भी साफ तौर पर दिख रही है। जिसे चीन ने जुलाई 2022 में बनाया था।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Son Murdered His Own Father: कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर के 32 टुकड़ों बोरवेल में डाला

Tue Dec 13 , 2022
Son Murdered His Own Father: कर्नाटक में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर शरीर को 32 टुकड़ों में काटा, फिर बोरवेल में डाल दिया विट्ठल अपने पिता के लगातार गाली देने से गुस्से में आ गया और एक लोहे की छड़ से उसने अपने पिता की […]
Son mudered his own father

Read This More

error: Content is protected !!