Herbs: दिसंबर अंतर्राष्टïीय गीता महोत्सव-2022 के सरस मेले में हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र पंागी के पूर्व सैनिक विपिन ठाकुर पिछले कई वर्षों से गीता महोत्सव में डीआरडीए हिमाचल प्रदेश व हरियाणाा स्टेट स्वयं सहायता समूह के सहयोग से लगाया गया स्टॉल नंबर 276 लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
इसका आकर्षण यह है कि इस स्टॉल पर जडी बूटियों से निर्मित कुछ ऐसे उत्पाद रखे गए है जिनकी जानकारी या फिर खरीद हर कोई करना चाहता है। पांगगी व लाहुल में ही पाई जाने वाली जडी बूटियों (Herbs) जैसे कुठ, सैंसी, पिथकड आदि से निर्मित आयुर्वेंदिक औषोधियों एक पूर्व सैनिक जो खानदानी वैद्य परिवार से है, लोगों को इसका लाभ बताते है।
औषधि पेट गैस व पथरी में भी रामबाण साबित होती है
Herbs: विपिन ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा निर्मित पेट मित्र औषधि पेय के रूप में है तथा कुद बूंदे ही एक डोज के लिए पर्याप्त रहती है की बेहद मांग है क्योंकि यह औषधि पेट के हर रोग के साथ-साथ गैस, पथरी में भी रामबाण साबित होती है। इसी तरह पांगी लाहुल की जडी बूटियां जिनके उसके दादा दवाईंयां तैयार करते थे से भी बनी दवाईयां भी यहां पर उपलब्ध है
Herbs: जो शुगर, बीपीए हार्ट ब्लाकेज बवासीर तथा अन्य रोगों को ठीक करती है। उन्होंने कहा कि वह इन उत्पादों की प्रदर्शनी विभागीय सहयोग से राष्टï्रीय स्तर पर भी लगा चुके है। पिछले कई सालों से आयुर्वेद दवाईयां बनाकर इसे लोगों के बीच प्रचारित करने में लगे है और इसके बारे मे निशुल्क परामर्श भी देते है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें
+ There are no comments
Add yours