ATM Thieves: पुलिस ने किया एटीएम चोरो का पर्दाफाश जाल बिछा कर पकड़े

Estimated read time 1 min read

ATM Thieves: विले पार्ले पुलिस ने गुरुवार को कहा कि शहर के एटीएम (ATM) में वरिष्ठ नागरिकों को धोखा देने के कई मामलों में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

दरअसल एक sixty 67 वर्षीय व्यक्ति द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी की पहचान बिहार के 32 वर्षीय शत्रुघ्न महतो के रूप में हुई है.

मुंबई: विले पार्ले पुलिस ने गुरुवार को कहा कि शहर के एटीएम (ATM) में वरिष्ठ नागरिकों को धोखा देने के कई मामलों में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. दरअसल एक sixty seven वर्षीय व्यक्ति द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.

ATM Thieves: अपराधी की पहचान बिहार के 32 वर्षीय शत्रुघ्न महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया, `31 दिसंबर, 2022 को, पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि विले पार्ले के एटीएम में कथित रूप से thirteen,000 रुपये की ठगी की गई थी, जब वह नकदी निकालने के लिए वहां गया था.

धोखे से निकाल लिए thirteen हजार

ATM Thieves: शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि एटीएम में मौजूद व्यक्ति ने उसे पैसे निकालते हुए देखा और उस शख्स ने उसकी मदद करने की पेशकश की. उसने एटीएम कार्ड उसके हाथ से ले लिया और बाद में उसका पिन मांगा, ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद शख्स ने दूसरा ट्रांजैक्शन किया और बुजुर्ग के खाते से thirteen,000 रुपये निकाल लिया. जब तक शिकायतकर्ता को पता चल पाता कि उसके खाते से एक और लेन-देन की गयी है, वह व्यक्ति मौके से भाग चुका था.

three दिन में पुलिस ने किया केस सॉल्व

ATM Thieves: पुलिस अधिकारी ने बताया, `शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसने संदिग्ध का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की.` पुलिस ने तकनीकी सुरागों पर काम करते हुए पश्चिमी मुंबई के विभिन्न एटीएम में जाल बिछाया और तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद शख्स को three जनवरी को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

ATM Thieves: जांच के दौरान पुलिस को ये भी बात पता चली संदिग्ध पहले ऐसे धोखाधड़ी में शामिल रह चुका है और उसके खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया शख्स ने पहले भी बुजुर्ग व्यक्तियों को एटीएम से पैसे निकालने के नाम पर ठगी कर चुका है.

बिहार का रहने वाला है आरोपी

ATM Thieves: संदिग्ध की पहचान 32 वर्षीय शत्रुघ्न महतो के रूप में हुई, जो बिहार का मूल निवासी है और उसके खिलाफ इसी प्रकार के ठगी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कहा कि उसका साथी भी बिहार का मूल निवासी है उसकी तलाश की जा रही है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author