Scam of 11 Crore in Govt: तहसील दफ्तर का बाबू जिंदा को मुर्दा बताकर कर रहा था खेल, सरकार को लगाया 11 करोड़ का चूना

Scam of 11 Crore in Govt: केवलारी तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी सचिन दहायत ने लगभग 279 जिंदा लोगों को मुर्दा बताकर लाभ दिलाया. इस तरह आरोपी ने राजस्व विभाग को 11 करोड़ 16 लाख रुपयों का चूना लगाया है. अब पुलिस उन सभी लोगों के बैंक खातों को खंगाल रही है,

Scam of 11 Crore in Govt: जिन खातों में राहत राशि के नाम पर रुपए डाले गए हैं. फिलहाल राजस्व विभाग और पुलिस अधिकारियों ने मामले में विवेचना होने का हवाला देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

Scam of 11 Crore in Govt

 

सिवनी जिले के केवलारी में 279 जिंदा लोगों को मृत बताकर 11 करोड़ 16 लाख रुपए का घोटाला कर दिया गया. राजस्व विभाग केवलारी में प्राकृतिक आपदाओं का शिकार हुए लोगों और उनके परिजनों को दी जाने वाली राहत राशि में घोटाला किया गया. इसमें तहसील कर्मचारी सहायक ग्रेड 3 सचिन दहायत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Scam of 11 Crore in Govt: सिवनी जिले में राजस्व विभाग केवलारी में आरबीसी 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों और उनके परिवार को दी जाने वाली राहत राशि में 11 करोड़ 16 लाख रुपयों का घोटाला पकड़ा गया. इसके बाद सिवनी के केवलारी तहसीलदार हरीश लालवानी के निर्देश पर पुलिस थाने में सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी सचिन दहायत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. आरोपी फरार बताया जा रहा है.

राजस्व विभाग को 11 करोड़ का चूना लगाया 

Scam of 11 Crore in Govt: जानकारी के मुताबिक केवलारी तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी सचिन दहायत ने लगभग 279 जिंदा लोगों को मुर्दा बताकर लाभ दिलाया. इस तरह आरोपी ने राजस्व विभाग को 11 करोड़ 16 लाख रुपयों का चूना लगाया है. अब पुलिस उन सभी लोगों के बैंक खातों को खंगाल रही है, जिन खातों में राहत राशि के नाम पर रुपए डाले गए हैं. फिलहाल राजस्व विभाग और पुलिस अधिकारियों ने मामले में विवेचना होने का हवाला देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

विधायक ने उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही 

Scam of 11 Crore in Govt: इस पूरे मामले में स्थानीय विधायक राकेश पाल सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा यह काम किसी एक व्यक्ति या कर्मचारी का नहीं है, इसमें बहुत से लोग शामिल हैं.

इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी. विधायक ने इस घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Rape Victim to Death: यूपी के बुलंदशहर में हैवानियत की हद, जमानत पर छूटे 6 आरोपियों ने रेप पीड़िता को पीट पीटकर मार डाला

Thu Nov 17 , 2022
Rape Victim to Death: यूपी के बुलन्दशहर में रेप पीड़िता की हत्या का मामला सामने आया है। जमानत पर चल रहे रेप के आरोपी सहित 6 लोगों पर पीट पीटकर हत्या का आरोप है। आरोप है कि रेप के आरोपी ने अपने भाइयों व अन्य साथियों के […]
rape minior girls

Read This More

error: Content is protected !!