Thieves Target 5 Factories: चोरो का गिरोह नॉएडा में सक्रिय एक ही रात 5 बड़ी फ़ैक्टरिओ में करोड़ो की लूट

Estimated read time 1 min read

Thieves Target 5 Factories: कोतवाली क्षेत्र स्थित कई फैक्ट्रियों पर धावा बोलकर चोर नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई है

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-forty seven के मोहित जुनेजा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में उनकी केएम फर्नीचर नाम की फैक्ट्री है. शुक्रवार रात को नौ बजे के करीब मोहित और फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कामगार दरवाजे को लॉक कर घर चले गए.

Thieves Target 5 Factories
Thieves Target 5 Factories

रात दो बजे के करीब दो व्यक्ति फैक्ट्री में बने किचन की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और केबिन में रखे लाखों रुपये की नगदी और आवश्यक कागजात चोरी कर फरार हो गए. मोहित का आरोप है कि उनकी फैक्ट्री के अलावा कुल चार अन्य फैक्ट्रियों को भी चोरों ने निशाना बनाया.

कोतवाली क्षेत्र स्थित कई फैक्ट्रियों पर धावा

Thieves Target 5 Factories: नोएडा. गौतम बुद्ध नगर फेज दो कोतवाली क्षेत्र स्थित कई फैक्ट्रियों पर धावा बोलकर चोर नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीमें आरोपितों की पहचान कर रही हैं. एक ही रात में कई फैक्ट्रियों में चोरी होने के कारण कारोबारियों में डर व्याप्त है.

लाखों रुपये की नगदी और आवश्यक कागजात चोरी

Thieves Target 5 Factories: पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-forty seven के मोहित जुनेजा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में उनकी केएम फर्नीचर नाम की फैक्ट्री है. शुक्रवार रात को नौ बजे के करीब मोहित और फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कामगार दरवाजे को लॉक कर घर चले गए.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

रात दो बजे के करीब दो व्यक्ति फैक्ट्री में बने किचन की खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और केबिन में रखे लाखों रुपये की नगदी और आवश्यक कागजात चोरी कर फरार हो गए. मोहित का आरोप है कि उनकी फैक्ट्री के अलावा कुल चार अन्य फैक्ट्रियों को भी चोरों ने निशाना बनाया.

पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी में जुटी

Thieves Target 5 Factories: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बना दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक अन्य कारोबारी अजीत गुप्ता ने बताया कि चोरों ने उनकी फैक्ट्री को भी निशाना बनाने का प्रयास किया, हालांकि उन्हें चोरी की घटना को अंजाम देने में सफलता नहीं मिली. शोर मचने के बाद शातिर मौके से फरार हो गए.

सेक्टर-eighty स्थित कई फैक्ट्रियों में चोरी

Thieves Target 5 Factories: सेक्टर-eighty स्थित कई फैक्ट्रियों में चोरी होने के बाद व्यापारियों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर व्यापारी जल्द ही पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याएं बताएंगे. कारोबारी रविंद्र सिंह, गिरिश चटवाल और दशरतह प्रसाद की फैक्ट्रियों को भी चोरों ने निशाना बनाया.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author