Pregnant Woman: पीलीभीत के पूरनपुर इलाके से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब पीने का विरोध किया तो घुंघचाई गांव की गर्भवती सुमन के दोनों हाथ रस्सी से बांधकर पति ने बाइक से घसीटा।
शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए। मगर बचाने का साहस कोई नहीं कर सका। मोहल्ले में ही करीब सौ मीटर दूर मायके तक घसीटकर लाई गई सुमन को भाई ने बमुश्किल बचाया। शिकायत पर पुलिस ने सुनीता का मेडिकल कराया साथ ही आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। दोनों ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया है।
घटना शनिवार को गांव घुंघचाई में हुई। गांव निवासी सुमन और रामगोपाल में चार साल पहले प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। शुरू में घर वालों ने विरोध किया। सुमन के माता-पिता की मौत हो चुकी थी। तीन साल पहले दोनों ने सामूहिक शादी समारोह में विवाह कर लिया। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा।
पति नशे का आदी
Pregnant Woman: सुमन का आरोप है शादी के कुछ दिन बाद पति नशे का आदी हो गया। विरोध करने पर अक्सर दोनों में झगड़ा होता था। सुमन आठ महीने की गर्भवती है। उसने बताया कि शनिवार दोपहर रामगोपाल शराब पीकर घर पहुंचा। उसने विरोध किया। इस पर पति ने सुमन की घर में ही जमकर पिटाई की। बाद में उसके दोनों हाथ पीछे बांधकर बाइक में रस्सी बांधकर गांव में घसीटा।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Pregnant Woman: घटना के समय घर में मौजूद रामगोपाल के भाई और मां ने विरोध कर बचाने की कोशिश की। रामगोपाल उनसे भी झगड़ने लगा। पत्नी को बाइक में बांधकर खींचकर ले जाते देख भीड़ एकत्र हो गई। मगर किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। रामगोपाल सुमन को करीब सौ मीटर दूर उसके मायके तक बाइक से घसीटता हुआ ले गया। सुमन के भाई वैशपाल ने बमुश्किल उसे बचाया।
विवाहिता के भाई वैशपाल की तहरीर पर जान से मारने की नियत
Pregnant Woman: सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामगोपाल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सुमन का मेडिकल कराया है। घुंघचाई एसओ राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि रामगोपाल को गिराफ्तार कर लिया गया है। विवाहिता के भाई वैशपाल की तहरीर पर जान से मारने की नियत से सुमन को घसीटने, पीटने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें