Tuition Teacher Thrashes: भोपाल में बच्ची को टीचर के सवालों को जवाब न दे पाना भारी पड़ गया। बच्ची की गलती इतनी थी कि वह पैरेट की स्पेलिंग नहीं बता पाई। इसके बाद बेरहम टीचर ने five साल के बच्ची को इस कदर मारा की बच्ची का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
Crime News- टीचर अक्सर सवालों का जवाब न दे पाने बच्चों को पीटना शुरू कर देते हैं। ऐसे ही भोपाल में एक ट्यूशन टीचर ने five साल की बच्ची को इतना पीटा कि उसका हाथ फैक्चर हो गया।

अक्सर देखा गया है कि बच्चों को पढ़ाते समय टीचर को गुस्सा आ जाता है और वो बच्चों को इतना पीट देते हैं कि बच्चा घायल हो जाता है। ऐसे ही एक घटना मध्य प्रदेश के भोपाल से सामने आई है। भोपाल में बच्ची को टीचर के सवालों को जवाब न दे पाना भारी पड़ गया।
Tuition Teacher Thrashes: बच्ची की गलती इतनी थी कि वह पैरेट की स्पेलिंग नहीं बता पाई। इसके बाद बेरहम टीचर ने five साल के बच्ची को इस कदर मारा की बच्ची का हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसे लेकर बच्ची के माता-पिता ने टीचर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने गुरूवार को मामले की जानकारी दी है।
SHO मनीष राज सिंह ने दी जानकारी
Tuition Teacher Thrashes: मामले को लेकर हबीबगंज पुलिस स्टेशन के SHO से बात की गई। SHO मनीष राज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भोपाल थाने में रिपोर्ट हुई थी कि five-6 साल की बच्ची एक टीचर से ट्यूशन पढ़ती थी। बच्ची पैरेट की स्पेलिंग नहीं बता पाई तो टीचर ने बच्ची का हाथ मरोड़ा और थप्पड़ मारा। जिसकी वजह से बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है।
क्या था पूरा मामला
Tuition Teacher Thrashes: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक पिता ने बच्ची के ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 27 दिसंबर को रोज की तरह उनकी five साल की बेटी ट्यूशन के लिए गई थी। लौटी तो वह खूब रो रही थी। पिता ने देखा तो चेहरे और हाथ पर चोट के निशान थे।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Tuition Teacher Thrashes: जब परिजनों ने पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि ट्यूशन टीचर ने उसे मारा है। हाथ में बहुत दर्द ज्यादा हो रहा था, इस वजह से मजबूर पिता बेटी को लेकर तत्काल डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने एक्सरे करवाया, जिसमें हाथ फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है।

स्पेलिंग न बता पाने पर हाथ मरोड़ा और थप्पड़ मारे
Tuition Teacher Thrashes: बच्ची ने घर पर बताया कि ट्यूशन टीचर ने पैरट की स्पेलिंग पूछी थी। जब बच्ची नहीं बता सकी तो हाथ मरोड़ा और गाल पर थप्पड़ मारे। इसकी वजह से ही हाथ में फ्रैक्चर में आ गया है और उसके गाल भी लाल हो गए थे। परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। तत्काल FIR दर्ज करते हुए टीचर को गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें