Drinking Innocents Blood: मासूम का खून पीने वाली महिला को उम्रकैद की सजा, जानें क्या है खून पीने की कहानी

Drinking Innocents Blood: बरेली एक महिला ने पड़ाेसी के बच्चे को मारकर उसका खून पी ली थी। तांत्रित के कहने पर उस महिला ने ऐसा किया था। मामला पांच साल पहले का है। इस मामले में अब बरेली के कोर्ट ने महिला धन देवी और उसके 2 साथियों सूरज और सुनील को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है।

काले जादू के चलते किया काम

Drinking Innocents Blood: 33 साल की ये धन देवी मां नही बन पा रही थी। दुखी होकर वह एक तांत्रिक से मिली। उस तात्रिक ने तंत्र-मंत्र के जाल मे फंसाकर महिला को भरोस दिलाया कि अगर वह किसी के बच्चे को मारकर खून पीती है, तो जल्द मां बन सकती है। महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले 10 साल के बच्चे की जान लेकर उसका खून पीया और अपने चेहरे पर भी लगाया।

5 साल से चल रहा था केस

Drinking Innocents Blood: यह मामला 5 साल पहले का है, 2017 में इस हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने 3 दिन के अंदर ही इस केस को सुलझा कर महिला को गिरफ्तार कर लिया था। जब महिला से पूछताछ की गईए तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया मां बनने के लिए उसने बच्चे की बलि चढा़ने के उसकी हत्या कर दी और गला काटकर खून की कुछ बूंदे पी।

न्याय मिलने पर बच्चे के परिवार ने जताई खुशी

Drinking Innocents Blood: 5 साल बाद यह फैसला सुनकर बच्चे का परिवार खुश है। परिवार वालों को कहना है कि इतने सालों बाद ही सही महिला को सजा सुनाई गई है। उम्रकैद की सजा के बाद भी बच्चे का परिवार आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग कर रहा है।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

500 And 1000 Notes: फिर बदले जाएंगे नोटबंदी में बंद हुए 500 और 1000 के नोट - सुप्रीम कोर्ट दे सकती है इजाजत

Sat Nov 26 , 2022
500 And 1000 Notes: जस्टिस एसए नजीर की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने संकेत दिया कि पुराने नोटों को बदलने के लिए एक व्यवस्था बना ने पर विचार किया जाएगा । हालांकि , कुछ विशेष मामलों में ही अनुमति दी जाएगी । देश में नोटबंदी […]
500 And 1000 Notes

Read This More

error: Content is protected !!