Land Dispute: आरा में जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतक की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने देवर, देवरानी और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस मामले की जांच कर रही और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
बिहार के आरा से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी डंडे और लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव की है. हत्या का आरोप मृतक की पत्नी ने अपने देवर, देवरानी और ससुर पर लगाया है. मृतक रंजीत पासवान (35) शोभी डुमरा वार्ड 12 का रहने वाला था. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश करने में लगी है.
मृतक ने अपने छोटे भाई से हिस्सा मांगा तो
Land Dispute: प्राथमिक जांच में पुलिस यह पता चला है कि जमीन बेचने को लेकर बड़े और छोटे भाई के बीच विवाद हुआ था. मृतक की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि उनके ससुर राम ईश्वर पासवान ने दो दिन पूर्व एक कट्ठा जमीन बेची थी. उनके देवर बबलू ने जमीन बिक्री का सारा पैसा अपने पास रख लिया गुरुवार की देर शाम जब मृतक ने अपने छोटे भाई से हिस्सा मांगा तो इसे लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई.
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
Land Dispute: जिसके बाद देवरानी ने लोहे की रॉड निकालकर देवर बबलू को दे दी. इससे बड़े पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें