Grenades Recovered: पुलिस को मिली थी सूचना जुर्म करने जा रहे आरोपी से हतगोले बरामद 

Estimated read time 1 min read

Grenades Recovered: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में अवैध विस्फोटक बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकेबंदी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पलसूद पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंधवा से अवैध विस्फोटक लाए जा रहे हैं.

चेकिंग के दौरान एक कार से thirteen बारूदी हथगोले बरामद किए गए. दो आरोपी सेंधवा से विस्फोटक किए खेप ला रहे थे. इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Grenades Recovered
Grenades Recovered

बड़वानी जिले में पुलिस ने अवैध हथगोलों का जखीरा पकड़ा. पुलिस ने thirteen हथगोलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.

अवैध विस्फोटक होने की आशंका

Grenades Recovered: बड़वानी जिले के पलसूद थाना इलाके में अवैध बारूदी हथगोले बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पलसूद पुलिस ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंधवा से एक कार निकली है. इसमें अवैध विस्फोटक होने की आशंका है. इस पर पुलिस ने सेंधवा रोड के टोल पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी थी.

thirteen अवैध बारूदी हाथगोले बरामद

Grenades Recovered: पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार सेंधवा से बड़वानी की ओर आती दिखी. इसे पुलिस ने सेंधवा रोड के टोल नाके पर रोक लिया. इसमें सेंधवा के रहने वाले दो युवक राहुल उर्फ ऋषभ शर्मा और राम शर्मा थे.

BJP विधायक के ठिकानों से 8 करोड़ कैश बरामद, बेटा रिश्वत लेते गिरफ्तार

जब इनकी कार की तलाशी ली गई तो कार से एक खोखा बरामद हुआ. खोके के भीतर विस्फोटक भरे हुए थे. पुलिस ने thirteen नग अवैध बारूदी हाथगोले जब्त किए हैं. ये हथगोले सुतली से बंधे हुए थे. हर एक हथगोले का वजन लगभग four hundred से 500 ग्राम बताया जा रहा है.

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने ले जा रहे थे विस्फोटक

Grenades Recovered: पुलिस ने एक आरोपी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी भाग निकला. इसके बाद निमाड़ रेंज की बीडीडीएस टीम को खरगोन से पलसूद बुलाया गया. इस टीम ने हथगोलों को निष्क्रिय कर दिया है.

हथगोलों के भीतर बारूद ,बारीक गिट्टी और मेटल पार्ट्स भरे हुए थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि इन विस्फोटकों का उपयोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए किया जाने वाला था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author