Death Threats: PM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया ऑडियो संदेश

Estimated read time 1 min read

Death Threats: मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सएप नंबर पर धमकी भरा एक ऑडियो मैसेज आया है। इसमें कहा गया है दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गों को इस काम के लिए लगाया गया है।

Death Threats
Death Threats
मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। गुजरात चुनाव की पृष्ठभूमि में देश के पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट को सोशल मीडिया पर भेजा गया है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सएप नंबर पर एक ऑडियो मैसेज आया है।
Death Threats: इस ऑडियो मेसेज में कहा गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के दो गुर्गों को जिम्मेदारी दी गई है। पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिलने की इस खबर के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट हो गई है।धमकी भरा यह ऑडियो मैसेज अनजान शख्स द्वारा भेजा गया है। .
धमकी का ये ऑडियो मेसेज भेजने वाले ने दाऊद इब्राहिम के उन दो गुर्गों के नाम भी बताए हैं, जिन्हें पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके नाम मुस्तफा अहमद और नवाज हैं। लेकिन ऑडियो मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम नहीं बताया है। यह ऑडियों क्लिप हिंदी में है।

आॉडियो क्लिप भेजने वाले की तलाश में मुंबई पुलिस:

Death Threats: बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाले ऑडियो क्लिप के अब तक तक कुल 7 मैसेज भेजे जा चुके हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच मैसेज भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही है। एक डायमंड बिजनेसमैन से पूछताछ की गई है। इसकी वजह यह है कि वॉट्सएप मैसेज में एक फोटो भी भेजा गया है। यह फोटो सुप्रभात वेज नाम के शख्स का पाया गया। यह शख्स संबंधित डायमंड बिजनेसमैन के पास काम करता था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे काम से निकाल दिया गया था।
मुंबई पुलिस को लगातार ऐसी धमकियां मिल रही हैं। कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक और धमकी भरा फोन आया था। पाकिस्तान के एक नंबर से इस कॉल में 26/11 जैसे हमले करने की धमकी दी गई थी। उस मामले में वर्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा एक और धमकी मिली थी, जिसमें मुंबई के अंधेरी के इनफिनिटी मॉल, जुहू के पीवीआर और सांताक्रूज के फाइव स्टार होटल सहार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह फोन मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर आया था।
Death Threats: डी कंपनी का नाम आने से हलचलें बढ़ी: बता दें कि इस बार जो मुंबई पुलिस को धमकी मिली है, उसमें दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी का नाम बताया जा रहा है। कहा गया है कि डी कंपनी के दो गुर्गों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद मुंबई पुलिस एकदम अलर्ट हो गई है। पिछले कई सालों से मुंबई अंडरवर्ल्ड ज्यादा एक्टिव नहीं रहा है। ऐसे में पुलिस यह जानने के प्रयास में जुटी है कि कहीं अंडरवर्ल्ड फिर से एक्टिव तो नहीं हो गया है।
इससे पहले भी सांताक्रूज में रहने वाले एक व्यक्ति को भी एक धमकी भरा कॉल आया था। शख्स ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी। धमकी में कहा गया था कि, बम ब्लास्ट करना है, भारत में तबाही मचानी है। इसके बाद मुंबई पुलिस चौकन्ना हो गई थी। वहीं, कुछ दिनों पहले भी इसी तरह मुकेश अंबानी और उनके परिवार को और उनके हॉस्पिटल को उड़ाने की धमकी देने वाला फोन आया था। लेकिन बाद मे ये धमकियां झूठी साबित हुई।

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

You May Also Like

More From Author