प्रधानमंत्री हो तो ऐसा , गलती करके खुद कबूल की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak Video) ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते समय एक वीडियो बनाने के लिए अपनी ‘सीट बेल्ट’ हटाने ( Seat Belt While Driving by Mistake) को लेकर माफी मांगी है.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. लंकाशायर पुलिस ने कहा कि उसे मामले के बारे में तब पता चला जब सुनक ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में गाड़ी चलाते वक्त एक वीडियो बनाने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाने के लिए माफी मांगी. अगर वह पुलिस द्वारा दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 100 ब्रिटिश पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है.
100 पाउंड का तत्काल जुर्माना
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ (प्रधानमंत्री कार्यालय) के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने केवल थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी और वह स्वीकार करते हैं कि उनसे गलती हुई है. बता दें कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का तत्काल जुर्माना है. अगर मामला अदालत में जाता है तो यह जुर्माना बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है. वैध चिकित्सा कारणों के चलते सीट बेल्ट नहीं लगाने पर कई बार छूट दी जाती है