Saffron Cultivation: कश्मीर में नहीं जनाब झारखंड में लहलहा रही केसर की खेती.. लाल सोना से चमक रही है महिलाओं की किस्मत

Saffron Cultivation: केसर ( Kesar ) के लिए अभी तक कश्मीर ( Kashmir ) की वादियों को मुफीद माना जाता था. पूरे देश में केसर ( saffron ) की आपूर्ति कश्मीर से ही होती है. किंतु अब कश्मीर को भी टक्कर दे कर चतरा में भी बड़े पैमाने पर केसर की खेती की जाने लगी है.

Saffron Cultivation
Saffron Cultivation
दरअसल जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर पर सिमरिया प्रखंड के चलकी और सेरंगदाग गांव में गरीबी का दंश झेल रहे महिलाओं ने जेएसएलपीएस संस्था ( JSLPS Institute ) की मदद से केसर की खेती कर गरीबी दूर करने की ठान ली है.
Saffron Cultivation: जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर पर सिमरिया प्रखंड के चलकी और सेरंगदाग गांव में गरीबी का दंश झेल रहे महिलाओं ने जेएसएलपीएस संस्था की मदद से केसर की खेती कर गरीबी दूर करने की ठान ली है. इस गांव की महिलाएं केसर की खेती कर देशभर की महिलाओं के लिए मिसाल बन गईं है. इन महिलाओं ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करने में जुटी है.
Saffron Cultivation: यहां की महिलाओं ने अक्टूबर में केसर लगाया था. छह से सात माह में केसर तैयार हो जाता है. इससे महिलाएं अच्छी आमदनी पाकर मालामाल हो सकती हैं. इन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा बने जेएसएलपीएस संस्था जहां से महिलाओं को केसर की खेती करने की प्रशिक्षण मिली.

जेएसएलपीएस से  केसर की खेती का प्रशिक्षण लिया

Saffron Cultivation: गांव की महिला सरिता देवी ने कहा कि जेएसएलपीएस के समूह से जुड़कर केसर की खेती करने का प्रशिक्षण लिया. जिसके बाद ऋण लेकर केसर के बीज खरीदा. वहीं दूसरी ओर राजकुमारी देवी ने बताया कि गांव की महिलाओं के कहने पर समूह से जुड़ने के बाद तीस हजार का ऋण लेकर केसर का बीज खरीद कर खेती कर रहे हैं.
तरा में पहली बार महिलाओं ने केसर की खेती करना शुरू किया है. इस केसरिया सोने की खेती से यहां की महिलाओं को लागत से 25 गुना मुनाफा होने की उम्मीद है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

Share This:

Next Post

Earthquake in Indonesia: भूकंप का डरावना मंजर देख कांप रहे 22 साल की लड़की के हाथ-पैर, इंडोनेशिया की सड़कों पर शवों के लिए बिछे तिरपाल

Tue Nov 22 , 2022
Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जावा द्वीप के सियांजुर में था। भूकंप के झटके लगते ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। 27 […]
Earthquake in Indonesia

Read This More

error: Content is protected !!