Trains Canceled: उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली मंडल पर दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड के बीच स्थित गढ़ी हरसरू स्टेशन पर लूप लाइन की लंबाई बढ़ाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है। इस ब्लॉक के कारण अगले तीन दिन रेवाड़ी-दिल्ली रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रैफिक ब्लॉक के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ ट्रेन रद्द, कुछ आंशिक रद्द व कई ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए शेड्यूल जारी किया गया है।
ये ट्रेन 26 नबंवर को रहेंगी रद्द
1. गाड़ी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन। 2. गाड़ी संख्या 04433, दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन। 3. गाड़ी संख्या 04434, रेवाड़ी-दिल्ली ट्रेन। 4. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेन। 5. गाड़ी संख्या 04500, रेवाड़ी-दिल्ली ट्रेन।
ये ट्रेने आंशिक रद्द
1. गाड़ी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर 26 नबंवर को मेरठ कैंट से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा नई दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी। यह रेलसेवा नई दिल्ली-श्रीगंगानगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा 27 नबंवर को श्रीगंगानगर के स्थान पर बठिंडा स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-बठिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 04435, रेवाड़ी-मेरठ कैंट रेलसेवा 26 नबंवर को रेवाड़ी के स्थान पर नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा रेवाड़ी-नई दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
1. गाड़ी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाड़ी 24 नबंवर को दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14311, बरेली-भुज रेलसेवा जो 24 नबंवर को बरेली से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली सराय-गुडगॉव स्टेशनों के मध्य 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा जो 25 नबंवर को भुज से प्रस्थान करेगी, वह रेवाड़ी-पातली स्टेशनों के मध्य 02 घंटे रेगुलेट रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी रेलसेवा जो 25 नबंवर को उदयपुर से प्रस्थान करेगी, वह रेवाड़ी-पातली स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब
5. गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा जो 26 नबंवर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेवाडी-पातली स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 14311, बरेली-भुज रेलसेवा जो 26 नबंवर को बरेली से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली-गुरुग्राम स्टेशनों के मध्य 02 घंटे रेगुलेट रहेगी।
12. गाड़ी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा जो 25 नबंवर को किशनगंज से प्रस्थान करेगी, वह दिल्ली-गुरुग्राम स्टेशनों के मध्य 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
री शेड्यूल रेलसेवाएं
1. गाड़ी संख्या 04352, हिसार-रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 26 नबंवर को हिसार से अपने निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर 04 घंटे देरी से 08.35 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा 25 नबंवर को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय 22.25 बजे के स्थान पर 03 घंटे देरी से 01.25 बजे प्रस्थान करेगी।
देश–दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म–कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें