Nepal Plane Crash: नेपाल विमान क्रैश अब तक 40 से ज्यादा यात्रियों के शवों को निकाला

Estimated read time 1 min read

Nepal Plane Crash: पोखरा एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से हुआ है. चीन के एक्जिम बैंक ने इसके निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था. इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एक जनवरी, 2023 को किया था.

नेपाल के पोखरा में रविवार को यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में sixty eight यात्रियों समेत कुल seventy two लोग सवार थे. यति एयरलाइंस की ATR-seventy two फ्लाइट पोखर एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकेंड पहले ही ये हादसा हुआ है. नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था.

Nepal Plane Crash
Nepal Plane Crash

पोखरा एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से हुआ है. चीन के एक्जिम बैंक ने इसके निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था. इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एक जनवरी, 2023 को किया था. इसके अलावा एक और जानकारी मिली है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, उद्घाटन के दिन उसी विमान का डेमो फ्लाई किया गया था.

विमान को मिली थी ATC से लैंडिंग की परमिशन

Nepal Plane Crash: पोखरा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि यति एयरलाइंस का विमान रनवे से महज 10 सेकेंड की दूरी पर था, तभी ये विमान क्रैश हो गया. ATC कर्मचारी के मुताबिक, पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है.

विमान के पायलट ने पहले पूर्व के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी और परमिशन मिल गई थी, लेकिन थोड़ी देर में पायलट ने पश्चिम के तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और दोबारा परमिशन दे दी गई. सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थीं, इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना हुई, ये बात नहीं कही जा सकती.

कैबिनेट मीटिंग में five सदस्यीय कमेटी बनाने की घोषणा

Nepal Plane Crash: नेपाल में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया है. इसके अलावा इस विमान हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाने की घोषणा की गई है.

पुराने और नए पोखरा एयरपोर्ट के बीच हादसा

Nepal Plane Crash: जानकारी के मुताबिक, यति एयरलाइंस के ATR-seventy two विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस seventy two सीटर विमान में sixty eight यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल seventy two लोग सवार थे. विमान पोखरा के पास  पहुंचा ही था कि क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

विमान में five भारतीय और four रूसी यात्री

Nepal Plane Crash: एजेंसी के मुताबिक, इस विमान में fifty three नेपाल, five भारत, four रूस, 2 साउथ कोरिया, 1 आयरलैंड, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांस का नागरिक सवार था. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने इमरजेंसी मीटिंग के बाद सीधे काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने कंट्रोल रूम से हालात का जायजा लिया.

दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर यात्रा करने वाली लड़की आई सामने, वायरल तस्वीर पर दिया जवाब

सामने आया हादसे से ठीक पहले का वीडियो

Nepal Plane Crash: पोखरा में हादसे का शिकार हुए विमान का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विमान हवा में बाईं तरफ ज्यादा झुक जा रहा है. शुरू में विमान के पहाड़ी से टकराकर सेती नदी में गिरने की बातें भी कही जा रही थीं.

नेपाल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Nepal Plane Crash: नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. अब तक forty से ज्यादा यात्रियों के शवों को निकाला जा चुका है. इस हादसे को लेकर नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुख जताया है. इसके अलावा भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है.

देशदुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्मकर्मपाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Social Awaj News ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Social Awaj फेसबुकपेज लाइक करें

 

You May Also Like

More From Author